वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sat, 11 Dec 2021 03:28 PM IST
सार
जोहानिसबर्ग के चर्चित डॉक्टर अनबेन पिल्ले ने बताया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा संस्करण से हल्का है, लेकिन इसका फैलाव डेल्टा की अपेक्षा ज्यादा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
अफ्रीका स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान के निदेशक विलेम हानेकोम ने राष्ट्रीय संस्थान के आंकड़ों और अन्य रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा, “फिलहाल, लगभग सब कुछ इसके हल्के रोग होने की ओर इशारा करता है।” “अभी शुरुआती दिन हैं, और हमें कुछ समय तक इसे देखने की जरूरत है।
दक्षिणी अफ्रीका में पहली बार ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने के बाद पूरी दुनिया में दहशत का माहौल बन गया, हालांकि, इसकी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है।
तेजी से फैलता है ओमिक्रॉन
दक्षिण अफ्रीका स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान ते अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों में अस्पताल में भर्ती होने वाल कोरोना संक्रमित मरीजों में से केवल 30% ही गंभीर रूप से संक्रमित हुए हैं, जो पिछली महामारी की लहरों की तुलना में आधे से भी कम हैं। कोरोना से संक्रमित मरीज इस बार अस्पतालों में कम समय के लिए रुक पा रहे हैं। दो या तीन दिन के भीतर मरीजों को छुट्टी दे दी जा रही है। वहीं, कोरोना की इस लहर में अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों में सिर्फ तीन फीसदी लोगों की जान गई ,जबकि देश के पहली लहर में लगभग 20% की मृत्यु हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि ओमिक्रॉन भले ही तेजी से फैल रहा हो, लेकिन डेल्टा जितना यह खतरनाक नहीं है।