videsh

तनाव बरकरार: कतर रक्षा प्रदर्शनी में ईरानी अफसरों की मौजूदगी से अमेरिका को आपत्ति, कहा- यह निराशाजनक

सार

प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, कतर की दोहा रक्षा प्रदर्शनी में ईरानी सैन्य अफसरों व इस्लामी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स अधिकारियों की मौजूदगी निराश व परेशान करने वाली है।

ख़बर सुनें

कतर में आयोजित एक रक्षा प्रदर्शनी के दौरान ईरानी सैन्य अधिकारियों के भाग लेने को लेकर अमेरिका ने नाराजी जताई है। ईरान के सैन्य अफसरों की कतर में मौजूदगी पर आपत्ति जताते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने प्रतिबंध की चेतावनी भी दी है।

प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, कतर की दोहा रक्षा प्रदर्शनी में ईरानी सैन्य अफसरों व इस्लामी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स अधिकारियों की मौजूदगी निराश व परेशान करने वाली है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान खाड़ी क्षेत्र की सामुद्रिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है। ऐसे में रक्षा प्रदर्शनी में उनकी मौजूदगी और उनके नौसैन्य साजो सामान का प्रदर्शन पूरी तरह खारिज करने योग्य है। ईरान ने इस प्रदर्शनी में उसके लड़ाकू विमान, मिसाइलें और दूसरे उपकरण रखे थे। प्रदर्शनी में दुनिया के कई देशों के नौसैन्य जहाज भी शामिल हुए।

बता दें, कतर खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका का करीबी सहयोगी है और जिस अल-उदेद हवाई ठिकाने पर यह प्रदर्शनी रखी गई वहां पर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मध्य कमांड का क्षेत्रीय मुख्यालय भी है। अमेरिका ने न सिर्फ ईरानी सेना से रिश्ते रखने पर पाबंदी लगा रखी है बल्कि  रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स को भी एक आतंकी संगठन करार दिया है।

विस्तार

कतर में आयोजित एक रक्षा प्रदर्शनी के दौरान ईरानी सैन्य अधिकारियों के भाग लेने को लेकर अमेरिका ने नाराजी जताई है। ईरान के सैन्य अफसरों की कतर में मौजूदगी पर आपत्ति जताते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने प्रतिबंध की चेतावनी भी दी है।

प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, कतर की दोहा रक्षा प्रदर्शनी में ईरानी सैन्य अफसरों व इस्लामी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स अधिकारियों की मौजूदगी निराश व परेशान करने वाली है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान खाड़ी क्षेत्र की सामुद्रिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है। ऐसे में रक्षा प्रदर्शनी में उनकी मौजूदगी और उनके नौसैन्य साजो सामान का प्रदर्शन पूरी तरह खारिज करने योग्य है। ईरान ने इस प्रदर्शनी में उसके लड़ाकू विमान, मिसाइलें और दूसरे उपकरण रखे थे। प्रदर्शनी में दुनिया के कई देशों के नौसैन्य जहाज भी शामिल हुए।

बता दें, कतर खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका का करीबी सहयोगी है और जिस अल-उदेद हवाई ठिकाने पर यह प्रदर्शनी रखी गई वहां पर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मध्य कमांड का क्षेत्रीय मुख्यालय भी है। अमेरिका ने न सिर्फ ईरानी सेना से रिश्ते रखने पर पाबंदी लगा रखी है बल्कि  रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स को भी एक आतंकी संगठन करार दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: