वीडियो डेस्क,अमर उजाला.कॉम Published by: प्रतीक्षा पांडे Updated Fri, 07 Jan 2022 12:08 PM IST
कोरोना महामारी के बीच चुनाव आयोग पांच राज्यों में समय पर चुनाव कराने के लिए जोर शोर से जुटी है। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था और कोरोना के हालात दोनों को साथ लेकर चलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और गृह सचिव के साथ गुरुवार को एक बैठक की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय निकल कर आए लेकिन सबसे प्रमुख बात यह रही कि कोरोना के कारण जिन राज्यों में भी चुनाव होंगे वहां बूथ पर सिर्फ 1250 मतदाता ही मतदान कर सकेंगे।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 5 से आठ चरण और पंजाब में तीन चरण में चुनाव हो सकता है।
जल्दी चुनाव की तिथियों की घोषणा आयोग की तरफ से की जा सकती है।
इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, गृह सचिव,एम्स के निदेशक और आईसीएमआर के महानिदेशक शामिल थे। इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने दूसरी खुराक यानी वैक्सीनेशन को चुनाव से पहले और तेजी से बढ़ाने की बात की ।
पांच राज्यों में चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यूपी की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची भी जारी कर दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सकुशल चुनाव संपन्न कराना निश्चित ही चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है।