वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sat, 08 Jan 2022 11:06 AM IST
सार
वूलोंग के अधिकारियों के मुताबिक, यह दुर्घटना दोपहर 12.10 बजे संदिग्ध गैस रिसाव के कारण हुई, जिससे विस्फोट हुआ और कैंटीन की इमारत ढह गई।
चीन के चोंगकिंग शहर में हुआ हादसा।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
दक्षिण-पश्चिम चीन में शुक्रवार को संदिग्ध गैस रिसाव के कारण एक इमारत ढहने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 10 अन्य लोग मलबे में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। चीन की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विस्फोट वूलोंग जिले के चोंगकिंग में हुआ। सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, मलबे से निकाला गया एक शख्स मौत से लड़ रहा है।
वूलोंग के अधिकारियों के मुताबिक, यह दुर्घटना दोपहर 12.10 बजे संदिग्ध गैस रिसाव के कारण हुई, जिससे विस्फोट हुआ और कैंटीन की इमारत ढह गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब विस्फोट हुआ तब लोग कैंटीन में खाना खा रहे थे। कई लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बचाव प्रयासों का मार्गदर्शन करने के लिए कई विशेषज्ञों को भेजा था।
आपातकालीन प्रबंधन मंत्री हुआंग मिंग ने स्थिति का तुरंत निरीक्षण करने, फंसे हुए पीड़ितों की सही संख्या का पता लगाने, दुर्घटना के कारण का पता लगाने और ऐसी दुर्घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए अभियान चलाने का एलान किया। स्थानीय अग्निशमन एवं बचाव विभाग ने 260 विशेषज्ञों की टीम को मौके पर भेजा।