एजेंसी, बलोचिस्तान/वजीरिस्तान/क्वेटा।
Published by: योगेश साहू
Updated Tue, 22 Feb 2022 12:41 AM IST
ख़बर सुनें
डॉन अखबार के मुताबिक, जेआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपनी मांगों के साथ पार्टी के झंडे, तख्तियां और बैनर लेकर धरने और प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने सड़कों पर रैली निकाली और संघीय व प्रांतीय सरकारों के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान क्वेटा के लोगों को बड़ी संख्या में समस्याओं का सामना करना पड़ा क्योंकि विरोध के बीच विश्वविद्यालय, अस्पताल और अन्य कार्यालय बंद रहे।
जेआई के मौलाना हाशमी और हिदायत-उर-रहमान ने बताया कि सरकार ने अब तक उनके मुद्दों का समाधान नहीं किया है। उन्होंने चेताया, यदि सरकार ने क्वेटा के मुद्दों का हल नहीं खोजा तो आगले माह एक लाख की संख्या में कार्यकर्ता मार्च करेंगे और इसमें बलोचिस्तान के नागरिक भी हिस्सा लेंगे।
दो मुठभेड़ों में आठ आतंकी मारे गए
पाकिस्तान में दो मुठभेड़ों में आठ आतंकी मारे गए हैं। पहली मुठभेड़ बलोचिस्तान के सिबी जिले में हुई जहां सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मारा। आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले हैं। एक अलग ऑपरेशन में रविवार को पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में पांच आतंकी मारे गए। इस मुठभेड़ में एक सैनिक की भी मौत हुई है।