संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 25 Dec 2021 09:39 PM IST
सार
स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन पंजीकृत प्रदेश खेल प्रोत्साहन संगठन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर किया जा रहा है। इसमें वॉलीबाल, कबड्डी, फुटबाल और बास्केटबाल के मुकाबले होंगे। इसके लिए खिलाड़ी को पंजीकरण करवाना होगा।
कुल्लू शहर(फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ए साल के उपलक्ष्य पर कुल्लू के ऐतिहासिक मैदान ढालपुर में स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक होगा। इसमें प्रदेशभर के खिलाड़ी युवक-युवतियां भाग ले सकेंगे। इस स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन पंजीकृत प्रदेश खेल प्रोत्साहन संगठन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर किया जा रहा है। इसमें वॉलीबाल, कबड्डी, फुटबाल और बास्केटबाल के मुकाबले होंगे।
इसके लिए खिलाड़ी को पंजीकरण करवाना होगा। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र व इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। खेल प्रोत्ससाहन संगठन के प्रदेश महासचिव पंकज कुमार ने बताया कि नए साल में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।