Business

खुशखबरी: नए साल पर पेंशनर्स को सरकार का तोहफा, अब इस तारीख तक जमा करा सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

खुशखबरी: नए साल पर पेंशनर्स को सरकार का तोहफा, अब इस तारीख तक जमा करा सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 01 Jan 2022 09:09 AM IST

सार

Deadline To Submit Life Certificate Extended: पेंशनभोगियों के लिए नया साल एक राहत भरी खबर लेकर आया है। दरअसल, सरकार ने उनके लिए जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा कराने की अंतिम तिथि को और आगे बढ़ा दिया है। अब पेंशनर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट 28 फरवरी 2022 तक जमा करा सकते हैं।

ख़बर सुनें

पेंशनभोगियों के लिए नया साल एक राहत भरी खबर लेकर आया है। दरअसल, सरकार ने उनके लिए जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा कराने की अंतिम तिथि को और आगे बढ़ा दिया है। अभी तक पेंशनभोगी के लिए ये काम करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर तक की गई थी, लेकिन अब पेंशनर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट 28 फरवरी 2022 तक जमा करा सकते हैं।

पेंशन न रुके इसलिए लाइफ सर्टिफिकेट जरूरी
 पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने दूसरी बार डेडलाइन बढ़ाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि को 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर किया था और अब इसे 28 फरवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार के इस कदम से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्होंने निर्धारित तिथि तक प्रमाण पत्र जमा नहीं करा पाया था। गौरतलब है कि पेंशनभोगियों को पेंशन हासिल करते रहने के लिए जीवन प्रमाण पत्र को जमा करना होता है। जिससे उसके जिंदा होने की पुष्टि होती है। 

फिजिकल या डिजिटल कर सकते हैं जमा
डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर के मुताबिक, अगर पेंशनधारक चाहते हैं कि उनकी पेंशन न रूके और हर महीने मिलती रहे, तो वे फिजिकल तौर पर या डिजिटल, दोनों तरीके से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। जीवन प्रमाण पत्र देश भर में पेंशनभोगियों के लिए बिना किसी परेशानी या ब्रेक के अपना मासिक भत्ता यानी पेंशन पाने का महत्वपूर्ण दस्तावेज है। पेंशनर्स पेंशन वितरण प्राधिकरणों (पीडीए) जैसे बैंकों, डाकघरों और अन्य से मिलता पेंशन पाने वाले पेंशनधार अपने घर बुलाकर भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट दे सकते हैं। 

ऑनलाइन निकालें लाइफ सर्टिफिकेट
पेंशनर्स को अपना लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए स्वयं कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। लाइफ सर्टिफिकेट स्वयं ऑनलाइन भी जेनरेट किया जा सकता है। सीनियर सिटिजन एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र निकाल सकते हैं। इसके लिए एक सुरक्षित आधार आधारित बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम भी जरूरी है। पेंशनभोगी, साथ ही पीडीए जब भी आवश्यक हो, किसी भी समय अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र निकाल सकते हैं। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट स्टोर भी किया जा सकता है।

ऑनलाइन जमा करने का ये है तरीका 
जीवन प्रमाण पोर्टल (https://jeevanpramaan.gov.in/) के जरिये पेंशनधारक ऑनलाइन अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इसके लिए पेंशनधारक को यूआईडीएआई आधारित फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ेगी। फिंगरप्रिंट डिवाइस की मदद से पेंशनधारक को जीवन प्रमाण पोर्टल के एप पर रजिस्टर करना होगा और अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का जिक्र करना होगा। इस तरह से पेंशनधारक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।  पेंशनधारकों का खाता जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में है, वहां जाकर वे लाइफ सर्टिफिकेट के फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं। फॉर्म बैंक या पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर ही उपलब्ध होते हैं। 

डोरस्टेप सुविधा का करें उपयोग
एक तरीका यह भी है कि पेंशनधारक घर बैठे डाकिये के जरिये लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा सकते हैं। पिछले साल ही इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी ने डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के साथ मिलकर डिजिटल रूप से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डोरस्टेप सर्विस को लॉन्च किया था। पेंशनधारकों को गूगल प्ले स्टोर से पोस्टइंफो एप डाउनलोड करना होगा और उसके जरिये लाइफ सर्टिफिकेट की डोर स्टेप सुविधा का उपयोग कर आसानी से जमा कराया जा सकता है। 

विस्तार

पेंशनभोगियों के लिए नया साल एक राहत भरी खबर लेकर आया है। दरअसल, सरकार ने उनके लिए जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा कराने की अंतिम तिथि को और आगे बढ़ा दिया है। अभी तक पेंशनभोगी के लिए ये काम करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर तक की गई थी, लेकिन अब पेंशनर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट 28 फरवरी 2022 तक जमा करा सकते हैं।

पेंशन न रुके इसलिए लाइफ सर्टिफिकेट जरूरी

 पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने दूसरी बार डेडलाइन बढ़ाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि को 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर किया था और अब इसे 28 फरवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार के इस कदम से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्होंने निर्धारित तिथि तक प्रमाण पत्र जमा नहीं करा पाया था। गौरतलब है कि पेंशनभोगियों को पेंशन हासिल करते रहने के लिए जीवन प्रमाण पत्र को जमा करना होता है। जिससे उसके जिंदा होने की पुष्टि होती है। 

फिजिकल या डिजिटल कर सकते हैं जमा

डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर के मुताबिक, अगर पेंशनधारक चाहते हैं कि उनकी पेंशन न रूके और हर महीने मिलती रहे, तो वे फिजिकल तौर पर या डिजिटल, दोनों तरीके से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। जीवन प्रमाण पत्र देश भर में पेंशनभोगियों के लिए बिना किसी परेशानी या ब्रेक के अपना मासिक भत्ता यानी पेंशन पाने का महत्वपूर्ण दस्तावेज है। पेंशनर्स पेंशन वितरण प्राधिकरणों (पीडीए) जैसे बैंकों, डाकघरों और अन्य से मिलता पेंशन पाने वाले पेंशनधार अपने घर बुलाकर भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट दे सकते हैं। 

ऑनलाइन निकालें लाइफ सर्टिफिकेट

पेंशनर्स को अपना लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए स्वयं कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। लाइफ सर्टिफिकेट स्वयं ऑनलाइन भी जेनरेट किया जा सकता है। सीनियर सिटिजन एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र निकाल सकते हैं। इसके लिए एक सुरक्षित आधार आधारित बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम भी जरूरी है। पेंशनभोगी, साथ ही पीडीए जब भी आवश्यक हो, किसी भी समय अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र निकाल सकते हैं। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट स्टोर भी किया जा सकता है।

ऑनलाइन जमा करने का ये है तरीका 

जीवन प्रमाण पोर्टल (https://jeevanpramaan.gov.in/) के जरिये पेंशनधारक ऑनलाइन अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इसके लिए पेंशनधारक को यूआईडीएआई आधारित फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ेगी। फिंगरप्रिंट डिवाइस की मदद से पेंशनधारक को जीवन प्रमाण पोर्टल के एप पर रजिस्टर करना होगा और अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का जिक्र करना होगा। इस तरह से पेंशनधारक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।  पेंशनधारकों का खाता जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में है, वहां जाकर वे लाइफ सर्टिफिकेट के फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं। फॉर्म बैंक या पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर ही उपलब्ध होते हैं। 

डोरस्टेप सुविधा का करें उपयोग

एक तरीका यह भी है कि पेंशनधारक घर बैठे डाकिये के जरिये लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा सकते हैं। पिछले साल ही इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी ने डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के साथ मिलकर डिजिटल रूप से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डोरस्टेप सर्विस को लॉन्च किया था। पेंशनधारकों को गूगल प्ले स्टोर से पोस्टइंफो एप डाउनलोड करना होगा और उसके जरिये लाइफ सर्टिफिकेट की डोर स्टेप सुविधा का उपयोग कर आसानी से जमा कराया जा सकता है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: