न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sun, 13 Mar 2022 08:35 AM IST
सार
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। यहां शनिवार को एक गोदाम में आग लग गई। घटना की जानकारी होने के बाद दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में लगी हैं। 12 घंटे बीत जाने के बाद भी आग नहीं बुझाई जा सकी है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में शनिवार को एक गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। कोलकाता पुलिस ने आग लगने की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम लगभग साढ़े छह बजे मेहर अली लेन में एक चमड़ा बनाने के कारखाने में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया। आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में इलाके को खाली करा लिया है। आग इतनी भीषण है कि 12 घंटे बीत जाने के बाद भी इसपर काबू नहीं पाया जा सका है।
इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के ऑपरेशन के दौरान दमकल विभाग के दो कर्मियों को चोटें आईं हैं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए अब तक कुल 15 दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं। वहीं, दमकल विभाग के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लगे हुए हैं। लोग अपने घरों से बाल्टी में पानी ला-लाकर आग बुझाने में लगे हुए हैं।
विस्तार
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में शनिवार को एक गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। कोलकाता पुलिस ने आग लगने की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम लगभग साढ़े छह बजे मेहर अली लेन में एक चमड़ा बनाने के कारखाने में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया। आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में इलाके को खाली करा लिया है। आग इतनी भीषण है कि 12 घंटे बीत जाने के बाद भी इसपर काबू नहीं पाया जा सका है।
इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के ऑपरेशन के दौरान दमकल विभाग के दो कर्मियों को चोटें आईं हैं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए अब तक कुल 15 दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं। वहीं, दमकल विभाग के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लगे हुए हैं। लोग अपने घरों से बाल्टी में पानी ला-लाकर आग बुझाने में लगे हुए हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
fire case, Fire in kolkata, India News in Hindi, kolkata latest news today, Kolkata news, Latest India News Updates, mamata banerjee, कोलकाता खबर, कोलकाता में लगी आग, कोलकाता समाचार, गोदाम में लगी आग, ममता बनर्जी