एजेंसी, वॉशिंगटन
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 03 Jan 2022 12:59 PM IST
सार
US Defense Secretary Lloyd Austin tested positive : अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने बताया कि वह पृथक-वास में रह रहे हैं। आगामी सप्ताह में जितना संभव हो सकेगा, वह बैठकों में डिजिटल माध्यम से ही भाग लेंगे। राष्ट्रपति जो बाइडन और मेरी टीम को मेरे संक्रमित होने की जानकारी दे दी है।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन
– फोटो : twitter.com/SecDef
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने बताया कि वह पृथक-वास में रह रहे हैं। आगामी सप्ताह में जितना संभव हो सकेगा, वह बैठकों में डिजिटल माध्यम से ही भाग लेंगे। राष्ट्रपति जो बाइडन और मेरी टीम को मेरे संक्रमित होने की जानकारी दे दी है।
बोले-टीके लाभकारी, बूस्टर खुराक भी लें
रविवार को जारी बयान में ऑस्टिन ने कहा, ‘मेरे स्टाफ के कर्मियों ने मेरे संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है। उन सभी लोगों की जांच की जा रही है, जो पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए थे’ 68 वर्षीय ऑस्टिन ने बताया कि उनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और उन्होंने अक्तूबर में बूस्टर डोज भी लिया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना रोधी टीके लाभकारी हैं, मैं सभी को ‘बूस्टर’ खुराक लेने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।’
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सीडीसी के दिशानिर्देशों के अनुरूप वह पांच दिन के क्वारंटीन हो रहे हैं। अगले पांच दिन तक वह घर पर क्वारंटीन रहेंगे। ऑस्टिन ने यह भी बताया कि पिछली बार वह राष्ट्रपति बाइडन से 21 दिसंबर को मिले थे और अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन में वे गत गुरुवार को गए थे। लक्षण नजर आने के एक सप्ताह पूर्व उन्होंने टेस्ट कराया तो वह निगेटिव आया था। गुरुवार को पेंटागन में भी मैं मेरे स्टाफ के कुछ ही लोगों से मिला था। हमने मास्क पहन रखा था और उचित दूरी बनाए रखी थी।
