एजेंसी, दुबई।
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 18 Feb 2022 03:37 AM IST
सार
संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह एक महत्वपूर्ण करार है, जिससे दोनों देशों की आर्थिक क्षमता बढ़ेगी।
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच कारोबार को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के राजकुमार शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान शुक्रवार को व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर करेंगे। दोनों नेता वर्चुअल बैठक में इस करार पर हस्ताक्षर करेंगे।
संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह एक महत्वपूर्ण करार है, जिससे दोनों देशों की आर्थिक क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस करार से भारत और यूएई के बीच 60 अरब डॉलर के कारोबार के बढ़कर अगले पांच साल में 100 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।
सुधीर ने कहा कि सीईपीए से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और प्रगाढ़ होगी। दोनों देशों में द्विपक्षीय और कारोबारी रिश्ते को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अब तक तीन बार यूएई की दौरा कर चुके हैं, वहीं अबू धाबी के राजकुमार भी दो बार 2016 और 2017 में भारत आ चुके हैं। यूएई में करीब 35 लाख भारतीय नागरिक हैं, जो दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और मानवीय रिश्ते कायम करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
विस्तार
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच कारोबार को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के राजकुमार शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान शुक्रवार को व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर करेंगे। दोनों नेता वर्चुअल बैठक में इस करार पर हस्ताक्षर करेंगे।
संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह एक महत्वपूर्ण करार है, जिससे दोनों देशों की आर्थिक क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस करार से भारत और यूएई के बीच 60 अरब डॉलर के कारोबार के बढ़कर अगले पांच साल में 100 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।
सुधीर ने कहा कि सीईपीए से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और प्रगाढ़ होगी। दोनों देशों में द्विपक्षीय और कारोबारी रिश्ते को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अब तक तीन बार यूएई की दौरा कर चुके हैं, वहीं अबू धाबी के राजकुमार भी दो बार 2016 और 2017 में भारत आ चुके हैं। यूएई में करीब 35 लाख भारतीय नागरिक हैं, जो दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और मानवीय रिश्ते कायम करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
cepa, economic potential, india uae cepa, india uae relations, pm modi, Sheikh mohamed bin zayed bin sultan al nahyan, uae prince, World Hindi News, World News in Hindi, पीएम मोदी, यूएई के राजकुमार, शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान, सीईपीए पर हस्ताक्षर