प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
अक्सर हम में से ज्यादातर लोग कंप्यूटर और लैपटॉप की स्लो प्रोसेसिंग स्पीड से परेशान होते हैं। कई मर्तबा तो कुछ जरूरी काम करते वक्त सिस्टम पूरी तरह हैंग हो जाता है। ऐसे में हमें उसको मजबूरन रिबूट करना पड़ता है। कंप्यूटर को रिबूट करने पर पुराना वर्क डिलीट हो सकता है। ऐसे में कई दिक्कतों का सामना हमको करना पड़ता है। आज के समय में पीसी के हैंग होने की समस्या काफी आम बन चुकी है। इस कारण कई लोगों का काफी समय इसमें बर्बाद होता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिसको फॉलो करने के बाद आपके कंप्यूटर हैंग होने की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी। अधिकतर कंप्यूटर या लैपटॉप तब हैंग होते हैं, जब उनके भीतर काफी ज्यादा मात्रा में जंक फाइलें स्टोर हो जाती हैं। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं उस प्रोसेस के बारे में, जिसकी मदद से आप बेकार की जंक फाइलों को डिलीट करके अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
- इसके लिए सबसे पहले आपको कमांड प्रॉम्प्ट को अपने पीसी में ओपन करना है।
- कमांड प्रॉम्प्ट को ओपन करने के लिए आपको नीचे विंडो के बगल में command prompt को सर्च करना होगा।
- अब आपको टेम्परेरी और जंक फाइल को डिलीट करने के लिए उसमें इस कोड को दर्ज करना है। %SystemRoot%explorer.exe %temp%
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
- इसके बाद आप ctrl A प्रेस करके इन सभी फाइल्स को एक साथ डिलीट कर सकते हैं।
- या फिर आप Delete key या shift + Delete की मदद से भी इस काम को कर सकते हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
- इसके अलावा इस प्रक्रिया को करने के लिए आप del %temp%*.* /s /q कमांड का भी उपयोग कर सकते हैं।
- इस प्रोसेस को करने के बाद आपके कंप्यूटर में पड़ी बेकार की फाइलों को डिलीट कर दिया जाएगा।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
- वहीं आपकी जरूरी फाइलों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
- अगर आप जंक फाइलों को हटाकर किसी डिस्क का स्पेस खाली करना चाहते हैं, तो आप लोडिस्क कमांड का भी यूज कर सकते हैं। ये कमांड कुछ इस तरह दिखना चाहिए cleanmgr /lowdisk /e
- इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके लैपटॉप या कंप्यूटर से बेकार की फाइलें डिलीट हो जाएंगी। इसके बाद आपका कंप्यूटर काफी फास्ट चलेगा।