Tech

iPhone 13 Review: अपनी सेगमेंट एक एपल का एक बढ़िया आईफोन

ख़बर सुनें

हर साल एपल से नए आईफोन के साथ कई सारे बदलाव की उम्मीद रहती है। कंपनी यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास भी करती है। इस साल एपल ने आईफोन 13 सीरीज को पेश किया है जिसके तहत iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। आईफोन 13 मिनी इस सीरीज का सबसे छोटा और सबसे सस्ता मॉडल है। दूसरे नंबर पर iPhone 13 का नाम है जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। iPhone 13 के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये है, जबकि 256 जीबी वेरियंट की कीमत 89,900 रुपये और 512 जीबी वेरियंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। कायदे से देखा जाए तो iPhone 13 सीरीज, iPhone 12 सीरीज के मुकाबले सस्ती है, क्योंकि जिस शुरुआती कीमत में iPhone 12 सीरीज के 64 जीबी मॉडल को पेश किया गया था, उसी कीमत पर iPhone 13 सीरीज के 128 जीबी मॉडल को पेश किया गया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है iPhone 13?
iPhone 13 सीरीज के साथ नॉच को छोटा किया गया है। आईफोन 12 के नॉच में स्पीकर दिया गया था, जबकि आईफोन 13 में स्पीकर को नॉच के ठीक ऊपर जगह मिली है। नॉच के कटआउट डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कैमरे की डिजाइन भी बदली गई है। डिस्प्ले के साथ दिए गए नॉच में पहले फ्रंट कैमरे का लेंस जहां राइट में था, उसे अब लेफ्ट में कर दिया गया है। 12 सीरीज के मॉडल में लेंस एक साथ ऊपर से नीचे की ओर थे, जबकि 13 सीरीज में लेंस एक दूसरे के विपरित में हैं।

फ्लैश लाइट और माइक की जगह भी बदली गई है। पावर बटन, सिम कार्ड ट्रे और साइलेंट बटन को पहले के मुकाबले थोड़ा ऊपर किया गया है। बिल्ड क्वॉलिटी को लेकर कोई समस्या नहीं है। आईफोन 13 सीरीज का फ्रेम एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम का है, जबकि बैक पैनल पर ग्लास है। डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड का प्रोटेक्शन है। iPhone 13 को स्टारलाइट, मिडनाइट ब्लैक, ब्लू, पिंक और प्रोडक्ट रेड कलर में खरीदा जा सकता है। पिंक कलर में आईफोन को पहली बार पेश किया गया है। ओवरऑल डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है।

Apple ने इस बार डिस्प्ले को लेकर कहा है कि नई सीरीज के आईफोन में 120Hz का प्रोमोशन रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है जिसे 10Hz से लेकर 120Hz तक इस्तेमाल किया जा सकता है, हालांकि हाई रिफ्रेश रेट केवल प्रो मॉडल में ही है। iPhone 13 की ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिस्प्ले के साथ HDR और ट्रू टोन ऑटोमेटिक कलर टेंपरेचर एडजस्टमेंट भी है। आईफोन 13 सीरीज के फोन में नॉच को छोटा किया गया है। नॉच को करीब 20 फीसदी कम किया गया है। ऐसे में आपको पहले के मुकाबले बड़ी स्क्रीन मिलेगी। आईफोन 13 में 6.1 इंच की OLED रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। आउटडोर में डिस्प्ले को लेकर कोई समस्या नहीं होती है और डिस्प्ले का प्रोटेक्शन भी मजबूत है। लगातार 20 दिनों तक इस्तेमाल के बाद भी डिस्प्ले पर कोई निशान देखने को नहीं मिला। डिस्प्ले के कलर्स और टच बहुत ही नेचुरल और स्मूथ हैं।

परफॉर्मेंस के लिए आईफोन 13 में एपल का इनहाउस A15 बायोनिक प्रोसेसर है। इसके अलावा 512 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रैम के बारे में एपल आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं देता है लेकिन बेंचमार्क रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 13 में 4 जीबी रैम दी गई है। जहां तक गेमिंग परफॉर्मेंस की बात है तो फोन में कॉल ऑफ ड्यूटी और अस्फाल्ट 9 जैसे हेवी गेम खेलने में आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है। फोन के साथ स्टीरियो स्पीकर है।

स्पीकर की आवाज अच्छी और पर्याप्त है। आवाज क्लियर भी है और फुल वॉल्यूम पर आवाज खराब नहीं होती है। लैगिंग या हैंग होने की कोई समस्या हमें 20 दिनों तक के इस्तेमाल में नहीं हुई। फेस अनलॉक भी फास्ट है। तो कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अपने सेगमेंट में आईफोन 13 के साथ परफॉर्मेंस को लेकर कोई समस्या नहीं है। गेमिंग और लंबे समय तक वीडियो देखने पर फोन अच्छा-खासा गर्म होता है।

ईफोन 13 में दो रियर कैमरे हैं जो कि 12-12 मेगापिक्सल के हैं। वहीं फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में पहले लेंस का अपर्चर f/1.6 है, जबकि दूसरे का f/2.4 है। फ्रंट में दिए गए 12 मेगापिक्सल कैमरे का अपर्चर f/2.2 है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा।



कैमरे के साथ एक बड़ा फीचर सिनेमेटिक मोड (Cine

matic Mode) मिला है जो कि सिनेमा की तरह वीडियोग्राफी करने के लिए है। सिनेमेटिक मोड में कैमरा अपने आप सब्जेक्ट के हिसाब से फोकस और डीफोकस होता है, हालांकि सिनेमेटिक मोड डेली यूज के लिए नहीं है।


 

आईफोन 12 सीरीज में वाइड एंगल और 1एक्स के लिए एक ही बटन दिखता था जो कि 1x था लेकिन आईफोन 13 में 1x और 0.5x दोनों बटन दिखते हैं। मेन कैमरे से ली गई तस्वीरें क्लियर, नेचुरल और डीटेल के साथ आती हैं। इंडोर और आउटडोर दोनों में कैमरे की परफॉर्मेंस शानदार है। कैमरे का डेफ्थ ऑफ फील्ड शानदार है।



नाइट मोड में थोड़ी न्वाइज देखने को मिलती है, लेकिन ओवरऑल फोटो अच्छी आती है। नाइट मोड आईफोन 12 सीरीज की तरह अपने आप ऑन होता है। अल्ट्रा वाइड लेंस भी बढ़िया आउटपुट देता है। पोट्रेट मोड काबिल-ए-तारीफ है। पोट्रेट लेंस के साथ ट्रूडेफ्थ 3D सेंसर का सपोर्ट है।


आईफोन 13 के साथ आप 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और वह भी डॉल्बी विजन एचडीआर का भी सपोर्ट है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी अल्ट्रा वाइड का सपोर्ट मिलता है। वीडियो रिकॉर्डिंग का आउटपुट अच्छा है। आईफोन 13 के साथ मैक्रो मोड नहीं मिलता है। आउटडोर में इस्तेमाल के दौरान फोन गर्म होता है।

आईफोन 13 के साथ आपको कनेक्टिविटी के लिए 5G के साथ LTE, डुअल ई-सिम, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5, GPS, NFC, एपल प्ले है। फेस आईडी है लेकिन मास्क के साथ काम नहीं करेगा। फोन के साथ बॉक्स में केवल चार्जिंग केबल मिलेगा जो कि यूएसबी टाईप-सी टू लाइटनिंग होगा। iPhone 13 के साथ पूरे दिनभर की बैटरी लाइफ मिलती है। एक हेवी यूजर को भी रात में ही एक बार फोन को चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी। 15 वॉट के चार्जर से iPhone 13 को फुल चार्ज करने में करीब 2 घंटे का वक्त लगता है। चार्जिंग के दौरान भी फोन गर्म होता है।

हर साल एपल से नए आईफोन के साथ कई सारे बदलाव की उम्मीद रहती है। कंपनी यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास भी करती है। इस साल एपल ने आईफोन 13 सीरीज को पेश किया है जिसके तहत iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। आईफोन 13 मिनी इस सीरीज का सबसे छोटा और सबसे सस्ता मॉडल है। दूसरे नंबर पर iPhone 13 का नाम है जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। iPhone 13 के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये है, जबकि 256 जीबी वेरियंट की कीमत 89,900 रुपये और 512 जीबी वेरियंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। कायदे से देखा जाए तो iPhone 13 सीरीज, iPhone 12 सीरीज के मुकाबले सस्ती है, क्योंकि जिस शुरुआती कीमत में iPhone 12 सीरीज के 64 जीबी मॉडल को पेश किया गया था, उसी कीमत पर iPhone 13 सीरीज के 128 जीबी मॉडल को पेश किया गया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है iPhone 13?

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: