बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 25 Dec 2021 05:02 PM IST
सार
Alert For Pensioners: साल 2021 खत्म होने में महज सात दिनों का समय बचा हुआ है। 2022 के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। अगर आप पेंशनर हैं और अपनी पेंशन को निर्बाध रूप से पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है और ये काम कराना आपके लिए बेहद जरूरी है।
ख़बर सुनें
विस्तार
जीवित होने का प्रमाण है दस्तावेज
जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए आपके पास आज से सात दिन का समय ही बचा है। बिना रुकावट अपनी पेंशन पाने के लिए पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना बेहद जरूरी है। यह दस्तावेज दरअसल इसलिए जमा कराया जाता है क्योंकि इस लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने से पता चलेगा कि पेंशन पाने वाला व्यक्ति जीवित है या नहीं। इसके लिए सरकार ने अंतिम तिथि को बीते दिनों बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया था।
घर बैठे करा सकते हैं जमा
अब जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। ये काम अब आप अपनी सहूलियत से घर बैठे कर सकते हैं। तरीके के बारे में बताएं तो सबसे पहले जान लें कि आपको अपने पास आधार कार्ड, मौजूदा मोबाइल नंबर, पेंशन टाइप, पीपीओ नंबर, पेंशन का अकाउंट नंबर तैयार रखना होगा। ताकि एजेंट या पोस्टमैन के आने पर आप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट कर सकें। इसके लिए आपका आधार कार्ड नबंर पेंशन देने वाली एजेंसी यानी बैंक या पोस्ट ऑफिस के पास रजिस्टर होना जरूरी है।
12 सार्वजनिक बैंक दे रहे सुविधा
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के मुताबिक, पेंशनभोगी 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस या डाक विभाग की डोरस्टेप सेवा का उपयोग करके डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच एक गठबंधन है, वे ग्राहक के दरवाजे पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इनमें भारतीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक शामिल हैं।
आपके घर पहुंचेगा एजेंट
इस सुविधा के तहत एक एजेंट अपॉइंटमेंट के मुताबिक तारीख और समय पर आपके घर पहुंचेगा लाइफ सर्टिफिकेट एप से ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र ले लेगा। हालांकि, बैंक इस सर्विस के लिए कुछ शुल्क भी लेता है। आपको उदाहरण के लिए बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक इस सुविधा के लिए 75 रुपये के साथ जीएसटी चार्ज करता है। वहीं अन्य बैंकों के अलग-अलग शुल्क हैं।
