Desh

एक्यूआई: हरियाणा का जींद, यूपी के गाजियाबाद और नोएडा की हवा देश में सबसे ज्यादा 'जहरीली', शिलांग में मिल रही 'प्योर ऑक्सीजन'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 07 Nov 2021 12:40 PM IST

सार

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हवा सिगरेट के धुंए से भी खतरनाक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के चलते सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को है, जिनको पहले से सांस सम्बंधित बीमारी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

दीपावली के बाद से देश की आबोहवा में जहर घुल चुका है। हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि, यहां सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को देश में हरियाणा के जींद की हवा सबसे खराब मापी गई। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार सुबह 458 पहुंच गया, जिसके बाद सीपीसीबी ने इसे अति गंभीर शहर वाली श्रेणी में रखा। विशेषज्ञों के मुताबिक, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक इतना खराब हो चुका है कि यहां की हवा सामान्य व्यक्ति को भी बीमार बना सकती है। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, सोनीपत का भी वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब मापा गया। 

गाजियाबाद का एक्यूआई पहुंचा 456 
जींद के बाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर 456 मापा गया। इसके अलावा नोएडा का एक्यूआई रविवार को 453 रहा। वहीं सोनीपत, फिरोजाबाद, बल्लबगढ़, वृंदावन, दिल्ली, बागपत की हवा भी काफी जहरीली मापी गई।

सिगरेट के धुएं से भी खतरनाक हुई हवा 
एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने दिल्ली-एनसीआर की हवा पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि देश के जिन हिस्सो में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के ऊपर पहुंच चुका है। वहां की हवा सिगरेट के धुंए से भी खतरनाक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के चलते सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को है, जिनको पहले से सांस सम्बंधित बीमारी है। इसके अलावा स्वस्थ्य लोगों को भी ध्यान रखने की जरूरत है। 

शिलांग की हवा सबसे साफ 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में शिलांग की हवा सबसे साफ मापी गई। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार को 11 रहा। वहीं पुदुचेरी का एक्यूआई 25 रहा। इसके अलावा आइजोल में 26, चिकमंगलूर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 35 रहा। 

सबसे प्रदूषित शहर 

शहर एक्यूआई 

 

जींद 458
गाजियाबाद 456
 नोएडा 453
सोनीपत 451
 फिरोजाबाद 444
बल्लबगढ़ 441
वृंदावन  435
दिल्ली 435
बागपत 434
हिसार 432

सबसे कम प्रदूषित शहर 

शहर एक्यूआई
शिलांग 11
पुदुचेरी 25
आइजोल 26
चिकमंगलूर 35
त्रिशूर 40
तिरुपति 41
शिमोगा 41
चेन्नई 41
तिरुवनन्तपुरम 42
श्रीनगर 44
इरनाकुलम 46

विस्तार

दीपावली के बाद से देश की आबोहवा में जहर घुल चुका है। हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि, यहां सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को देश में हरियाणा के जींद की हवा सबसे खराब मापी गई। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार सुबह 458 पहुंच गया, जिसके बाद सीपीसीबी ने इसे अति गंभीर शहर वाली श्रेणी में रखा। विशेषज्ञों के मुताबिक, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक इतना खराब हो चुका है कि यहां की हवा सामान्य व्यक्ति को भी बीमार बना सकती है। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, सोनीपत का भी वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब मापा गया। 

गाजियाबाद का एक्यूआई पहुंचा 456 

जींद के बाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर 456 मापा गया। इसके अलावा नोएडा का एक्यूआई रविवार को 453 रहा। वहीं सोनीपत, फिरोजाबाद, बल्लबगढ़, वृंदावन, दिल्ली, बागपत की हवा भी काफी जहरीली मापी गई।

सिगरेट के धुएं से भी खतरनाक हुई हवा 

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने दिल्ली-एनसीआर की हवा पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि देश के जिन हिस्सो में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के ऊपर पहुंच चुका है। वहां की हवा सिगरेट के धुंए से भी खतरनाक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के चलते सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को है, जिनको पहले से सांस सम्बंधित बीमारी है। इसके अलावा स्वस्थ्य लोगों को भी ध्यान रखने की जरूरत है। 

शिलांग की हवा सबसे साफ 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में शिलांग की हवा सबसे साफ मापी गई। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार को 11 रहा। वहीं पुदुचेरी का एक्यूआई 25 रहा। इसके अलावा आइजोल में 26, चिकमंगलूर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 35 रहा। 


सबसे प्रदूषित शहर 

शहर एक्यूआई 

 

जींद 458
गाजियाबाद 456
 नोएडा 453
सोनीपत 451
 फिरोजाबाद 444
बल्लबगढ़ 441
वृंदावन  435
दिल्ली 435
बागपत 434
हिसार 432

सबसे कम प्रदूषित शहर 

शहर एक्यूआई
शिलांग 11
पुदुचेरी 25
आइजोल 26
चिकमंगलूर 35
त्रिशूर 40
तिरुपति 41
शिमोगा 41
चेन्नई 41
तिरुवनन्तपुरम 42
श्रीनगर 44
इरनाकुलम 46

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

13
Entertainment

Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट के रिश्ते में आई दरार, गिफ्ट्स न मिलने पर आपस में भिड़े

To Top
%d bloggers like this: