एजेंसी, कोलंबो।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 16 Apr 2022 06:00 AM IST
सार
सरकारी कंपनी सिलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) ने बयान जारी कर यह ईंधन राशनिंग लागू की है। हालांकि, बस, लॉरी और वाणिज्यिक वाहनों को इस व्यवस्था से बाहर रखा गया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
सरकारी कंपनी सिलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) ने बयान जारी कर यह ईंधन राशनिंग लागू की है। हालांकि, बस, लॉरी और वाणिज्यिक वाहनों को इस व्यवस्था से बाहर रखा गया है।
गौरतलब है कि पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारों के जरिये देशभर में लोगों का गुस्सा देखने को मिला है। इसके साथ ही घरों में 12 घंटे तक की बिजली कटौती भी हो रही है और श्रीलंकाई रुपये का मूल्य कम होने के चलते आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी हो गई है। इस बीच, राजधानी कोलंबो के गाले फेस पर चल रहे प्रदर्शन को सात दिन बीत गए और रोजाना बड़ी तादाद में युवा इससे जुड़ते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे पर आर्थिक संकट को न संभाल पाने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। एजेंसी
आज से फिर शुरू हो जाएगी बिजली कटौती
श्रीलंकाई नव वर्ष पर थमी बिजली कटौती देशभर में शनिवार से फिर शुरू हो जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि यह कटौती सुबह नौ से शाम छह के बीच होगी। हालांकि, रात में लोग राहत की सांस ले सकेंगे।
