एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Wed, 16 Feb 2022 02:14 AM IST
सार
इस साल जनवरी में कच्चे तेल का आयात 26.9 फीसदी बढ़कर 11.96 अरब डॉलर पहुंच गया। सेवाओं का आयात 60.32 फीसदी बढ़कर 15.83 अरब डॉलर रहा। हालांकि, सोने का आयात 40.52 फीसदी कम होकर 2.4 अरब डॉलर रहा। अप्रैल-जनवरी में सेवाओं का आयात 27.69 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 121.16 अरब डॉलर रहा।
इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के दमदार प्रदर्शन से देश का निर्यात इस साल जनवरी में 25.28 फीसदी बढ़कर 34.50 अरब डॉलर पहुंच गया। आयात भी 23.54 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 51.93 अरब डॉलर पहुंच गया। इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 17.43 अरब डॉलर रहा। जनवरी, 2021 में यह आंकड़ा 14.449 अरब डॉलर रहा था।
वाणिज्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2021-22 के शुरुआती 10 महीने में निर्यात 46.73 फीसदी बढ़कर 335.88 अरब डॉलर रहा। आलोच्य अवधि में आयात 62.65 फीसदी वृद्धि के साथ 495.75 अरब डॉलर और व्यापार घाटा 75.87 अरब डॉलर से बढ़कर 159.87 अरब डॉलर पहुंच गया। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा कि जनवरी में आयात बढ़कर 51.93 अरब डॉलर पहुंचना चिंता की बात है।
पेट्रोलियम निर्यात में 95 फीसदी इजाफा
आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 95.23 फीसदी बढ़ गया। इंजीनियरिंग उत्पादों और रत्न एवं आभूषण में क्रमश: 24.11 फीसदी और 13.64 फीसदी तेजी रही। सेवा निर्यात 54.95 फीसदी बढ़कर 26.91 अरब डॉलर पहुंच गया। हालांकि, औषधि निर्यात 1.15 फीसदी घटकर 2.05 अरब डॉलर रहा।
सोना आयात 40.5 फीसदी घटा
इस साल जनवरी में कच्चे तेल का आयात 26.9 फीसदी बढ़कर 11.96 अरब डॉलर पहुंच गया। सेवाओं का आयात 60.32 फीसदी बढ़कर 15.83 अरब डॉलर रहा। हालांकि, सोने का आयात 40.52 फीसदी कम होकर 2.4 अरब डॉलर रहा। अप्रैल-जनवरी में सेवाओं का आयात 27.69 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 121.16 अरब डॉलर रहा।
विस्तार
इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के दमदार प्रदर्शन से देश का निर्यात इस साल जनवरी में 25.28 फीसदी बढ़कर 34.50 अरब डॉलर पहुंच गया। आयात भी 23.54 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 51.93 अरब डॉलर पहुंच गया। इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 17.43 अरब डॉलर रहा। जनवरी, 2021 में यह आंकड़ा 14.449 अरब डॉलर रहा था।
वाणिज्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2021-22 के शुरुआती 10 महीने में निर्यात 46.73 फीसदी बढ़कर 335.88 अरब डॉलर रहा। आलोच्य अवधि में आयात 62.65 फीसदी वृद्धि के साथ 495.75 अरब डॉलर और व्यापार घाटा 75.87 अरब डॉलर से बढ़कर 159.87 अरब डॉलर पहुंच गया। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा कि जनवरी में आयात बढ़कर 51.93 अरब डॉलर पहुंचना चिंता की बात है।
पेट्रोलियम निर्यात में 95 फीसदी इजाफा
आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 95.23 फीसदी बढ़ गया। इंजीनियरिंग उत्पादों और रत्न एवं आभूषण में क्रमश: 24.11 फीसदी और 13.64 फीसदी तेजी रही। सेवा निर्यात 54.95 फीसदी बढ़कर 26.91 अरब डॉलर पहुंच गया। हालांकि, औषधि निर्यात 1.15 फीसदी घटकर 2.05 अरब डॉलर रहा।
सोना आयात 40.5 फीसदी घटा
इस साल जनवरी में कच्चे तेल का आयात 26.9 फीसदी बढ़कर 11.96 अरब डॉलर पहुंच गया। सेवाओं का आयात 60.32 फीसदी बढ़कर 15.83 अरब डॉलर रहा। हालांकि, सोने का आयात 40.52 फीसदी कम होकर 2.4 अरब डॉलर रहा। अप्रैल-जनवरी में सेवाओं का आयात 27.69 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 121.16 अरब डॉलर रहा।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business Hindi News, Business News in Hindi, businesss news, export, export in january, export increased in january, india news, indias export, indias export rise, ministry of commerce and industry, news in hidni, भारत का निर्यात, भारत का निर्यात बढ़ा, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय