एजेंसी, गुवाहटी
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 17 Nov 2021 06:48 AM IST
सार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शो की एक वीडियो क्लिप में प्रस्तोता राघव जुयाल मोमोज, चाऊमीन जैसे शब्दों से चीनी भाषा की नकल कर (जिबरिश) गुवाहाटी की गुंजन सिन्हा को स्टेज पर बुलाते दिख रहे हैं, जिसे लोगों ने नस्लीय टिप्पणी करार दिया।
रिएलिटी शो डांस दीवाने में असम की एक नन्हीं प्रतिभागी का मजाक उड़ाने के बाद विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शो की एक वीडियो क्लिप में प्रस्तोता राघव जुयाल मोमोज, चाऊमीन जैसे शब्दों से चीनी भाषा की नकल कर (जिबरिश) गुवाहाटी की गुंजन सिन्हा को स्टेज पर बुलाते दिख रहे हैं, जिसे लोगों ने नस्लीय टिप्पणी करार दिया।
वीडियो सामने आने के बाद मंगलवार को प्रदेश के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने ट्वीट कर इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि देश में नस्लवाद की कोई जगह नहीं हैं। वहीं, राज्य पुलिस विशेष महानिदेशक एलआर बिश्नोई ने साइबर शाखा को मामले का संज्ञान लेने को कहा है। इस बीच, विवाद बढ़ता देख जुयाल ने एक वीडियो संदेश के जरिए सफाई देते हुए माफी मांगी है।
विस्तार
रिएलिटी शो डांस दीवाने में असम की एक नन्हीं प्रतिभागी का मजाक उड़ाने के बाद विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शो की एक वीडियो क्लिप में प्रस्तोता राघव जुयाल मोमोज, चाऊमीन जैसे शब्दों से चीनी भाषा की नकल कर (जिबरिश) गुवाहाटी की गुंजन सिन्हा को स्टेज पर बुलाते दिख रहे हैं, जिसे लोगों ने नस्लीय टिप्पणी करार दिया।
वीडियो सामने आने के बाद मंगलवार को प्रदेश के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने ट्वीट कर इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि देश में नस्लवाद की कोई जगह नहीं हैं। वहीं, राज्य पुलिस विशेष महानिदेशक एलआर बिश्नोई ने साइबर शाखा को मामले का संज्ञान लेने को कहा है। इस बीच, विवाद बढ़ता देख जुयाल ने एक वीडियो संदेश के जरिए सफाई देते हुए माफी मांगी है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...