एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 16 Nov 2021 07:58 AM IST
ख़बर सुनें
मध्यप्रदेश की भिंड पुलिस के ऑनलाइन मारिजुआना बिक्री गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया रक्षात्मक हो गई। कंपनी ने सफाई दी, वह अपने प्लेटफॉर्म पर कथित रूप से मारिजुआना बेचने की जांच कर रही है। अमेजन के प्रवक्ता ने कहा, कंपनी कानून का सख्ती से पालन करती है। हम अपने विक्रेताओं से भी नियम का अनुपालन करवाते हैं।
पुलिस ने शनिवार को 20 किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया था। अफसरों के मुताबिक, गिरोह ई-कॉमर्स कंपनी के जरिये कारोबार कर रहा था, जिसे लाभ का दो-तिहाई हिस्सा मिलता था। ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के और तथ्य जुटाए जा रहे हैं।