स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 17 Jan 2022 10:01 PM IST
सार
अमेरिकी महिला टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स को नई डब्लूटीए रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है। 40 वर्षीय सेरेना साल 2006 के बाद पहली बार दुनिया की शीर्ष 50 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गई हैं।
सेरेना विलियम्स
– फोटो : सोशल मीडिया
अमेरिकी महिला टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स को नई डब्लूटीए रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है। 40 वर्षीय सेरेना साल 2006 के बाद पहली बार दुनिया की शीर्ष 50 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गई हैं। सोमवार को जारी महिलाओं की ताजा रैंकिंग में सेरेना को 12 स्थान का नुकसान हुआ और वह अब लुढ़ककर 59वें पायदान पर पहुंच गई हैं।
23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सेरेना ने पिछले साल 2021 में सिर्फ छह टूर्नामेंट में भाग लिया और चोट की वजह से विंबलडन से पहले दौर में बाहर होने के बाद एक भी टूर्नामेंट नहीं खेला।
ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एशले बार्टी 7111 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। जबकि बेलारूस की एरीना सबैलेन्का ने भी दूसरे स्थान पर अपनी पकड़ बना रखी है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा स्पेन की गर्बिन मुगुरुजा, चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा और कैरोलिना प्लिसकोवा क्रमश तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
सिडनी क्लासिक की विजेता पाउला बडोसा तीन स्थान के फायदे के साथ करियर के श्रेष्ठ छठे पायदान पर काबिज हो गई हैं। स्पेन की 24 वर्षीय बडोसा ने पिछले साल 67वीं रैंक के साथ शुरुआत की थी और इसके बाद वह फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में भी पहुंचीं। वहीं एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने वाली अमेरिका की मैडिसन कीज ने 36 स्थान की जोरदार छलांग लगाई है और अब 51वें नंबर पर पहुंच गई हैं।
विस्तार
अमेरिकी महिला टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स को नई डब्लूटीए रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है। 40 वर्षीय सेरेना साल 2006 के बाद पहली बार दुनिया की शीर्ष 50 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गई हैं। सोमवार को जारी महिलाओं की ताजा रैंकिंग में सेरेना को 12 स्थान का नुकसान हुआ और वह अब लुढ़ककर 59वें पायदान पर पहुंच गई हैं।
23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सेरेना ने पिछले साल 2021 में सिर्फ छह टूर्नामेंट में भाग लिया और चोट की वजह से विंबलडन से पहले दौर में बाहर होने के बाद एक भी टूर्नामेंट नहीं खेला।
ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एशले बार्टी 7111 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। जबकि बेलारूस की एरीना सबैलेन्का ने भी दूसरे स्थान पर अपनी पकड़ बना रखी है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा स्पेन की गर्बिन मुगुरुजा, चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा और कैरोलिना प्लिसकोवा क्रमश तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
सिडनी क्लासिक की विजेता पाउला बडोसा तीन स्थान के फायदे के साथ करियर के श्रेष्ठ छठे पायदान पर काबिज हो गई हैं। स्पेन की 24 वर्षीय बडोसा ने पिछले साल 67वीं रैंक के साथ शुरुआत की थी और इसके बाद वह फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में भी पहुंचीं। वहीं एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने वाली अमेरिका की मैडिसन कीज ने 36 स्थान की जोरदार छलांग लगाई है और अब 51वें नंबर पर पहुंच गई हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...