Sports

Women's Hockey: भारत ने कोरिया को 3-0 से हराया, जूनियर विश्वकप के सेमीफाइनल में बनाई जगह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Fri, 08 Apr 2022 08:36 PM IST

सार

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच जूनियर विश्वकप्र में अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 3-0 से शिकस्त दी। यह सिर्फ दूसरी बार है जब भारत इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचा है।

भारत बनाम कोरिया
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच जूनियर विश्वकप्र में अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 3-0 से शिकस्त दी। यह सिर्फ दूसरी बार है जब भारत इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचा है। पूल चरण में सभी मैचों में जीत के बाद तालिका में शीर्ष पर रहने वाली भारतीय टीम के लिए अंतिम आठ के इस मैच में मुमताज खान (11वें मिनट), लालरिंडिकी (15वें मिनट) और संगीता कुमारी (41वें मिनट) ने गोल किए। भारत का अगला मुकाबला रविवार को तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।

नौ साल पहले जीत चुके हैं कांसा

जूनियर विश्वकप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में जर्मनी के मोनशेनग्लाबाख में कांस्य पदक जीतना रहा है। टीम ने तब नियमित समय में 1-1 की बराबरी के बाद शूटआउट में इंग्लैंड को 3-2 से हराया। कोरिया के खिलाफ, भारत ने धीमी शुरुआत की, लेकिन शुरुआती 10 मिनट के खेल के बाद मैच में अपना प्रभुत्व जमाना शुरू कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी गति से कोरिया की रक्षापंक्ति को परेशान किया।

मुमताज ने खोला टीम का खाता

शर्मिला देवी ने गेंद पर शानदार नियंत्रण से टीम के लिए मौका बनाया और शॉट कार्नर पर कप्तान सलीमा टेटे के शॉट को मुमताज ने गोल में बदल दिया। यह टूर्नामेंट में उनका छठा गोल था। पहले क्वार्टर के आखिर में लालरिंडिकी ने भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। दीपिका के शानदार रिवर्स शॉट को कोरिया की गोलकीपर इयुंजी किम ने रोक दिया लेकिन रिबाउंड पर लारिंडिकी ने इस पर गोल कर दिया। मैच के दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम कोरिया पर हावी रही लेकिन दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी।

मध्यांतर से पहले दोनों क्वार्टर में भारत के दबदबे और रक्षापंक्ति के बेहतरीन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस दौरान सिर्फ एक बार गेंद गोलकीपर बीचू देवी खारिबाम तक पहुंची। उन्होंने 30वें मिनट में कोरिया की कप्तान सेओना किम की स्ट्रोक पर बचाव किया। 

दक्षिण कोरिया को मध्यांतर के बाद पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन किम का शॉट गोल पोस्ट के बाहर से निकल गया। इसके कुछ मिनट बाद संगीता ने भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया। ब्यूटी डंग डंग के शॉट से संतुलन बिगड़ने के बाद कोरियाई गोलकीपर किम ने गेंद को खुले मैदान में धकेला और संगीता ने इस पर नियंत्रण करते हुए गोल दाग दिया। तीन गोल की बड़ी बढ़त बनाने के बाद भी भारतीय टीम ने अपना लय बनाए रखा और कोरिया को कोई मौका देने की जगह आक्रमण जारी रखा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: