दुनियाभर में आज व्हाट्सएप का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। इसे शुरू से ही काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। आज के समय में करोड़ों लोग अपने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। इंस्टेंट मेसेजिंग की सुविधा देने वाले इस ऐप ने लोगों के कई काम आसान कर दिए हैं। ऐसे में कई बार लोग सामने वाले का भेजा हुआ मैसेज चोरी छिपे पढ़ना चाहते हैं। इसका मतलब ये कि वो जानना चाहते हैं कि मैसेज में क्या है, लेकिन वो सामने वाले को पता नहीं लगने देना चाहते कि मैसेज देख लिए गया है। क्योंकि मैसेज देखते ही उसपर ब्लू टिक हो जाता है, जो मैसेज पढ़ने की जानकारी देता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसके लिए भी एक तरीका है, जिसकी मदद से आप बिना ब्लू टिक के मैसेज पढ़ सकते हैं और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा। आइए जानते हैं कैसे?
- बिना ब्लू टिक के व्हाट्सएप पर किसी भी यूजर्स का मैसेज पढ़ने के लिए आप होम स्क्रीन पर Widgets (विजेट) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको होम स्क्रीन पर कुछ देर टैप करके रखना है। ऐसा करने पर स्क्रीन पर नीचे की तरफ कुछ ऑप्शन जैसे वॉलपेपर और विजेट नजर आएंगे।
- अब आपको विजेट पर क्लिक करके व्हाट्सएप के शॉर्टकट पर जाना है। इसपर क्लिक करने पर ये आपकी होम स्क्रीन पर आ जाएगा। अब इसे बड़ा करने के लिए थोड़ी देर क्लिक करके रखें। स्क्रीन पर ज्यादा आइकन होने पर ये Widgets बड़ा नहीं होगा, इसलिए ध्यान रहे कि होम स्क्रीन खाली हो।
- इसमें केवल अनरीड मैसेज ही नजर आएंगे। जो अब तक यूजर्स ने ओपेन नहीं किया हैं। खास बात है कि आप इसमें पूरा मैसेज देख सकते हैं, जिसे बैगर ओपेन किए पढ़ा जा सकता हैं।
- इसके अलावा व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करने वाले भी मैसेज को ओपेन किए बिना पूरा पढ़ सकते हैं। इसके लिए वेब ब्राउजर पर व्हाट्सएप ओपेन करें और जिस भी यूजर का मैसेज पढ़ना चाहें, उस पर कर्सर ले जाएं। ऐसा करते ही पॉपअप में यूजर का भेजा हुआ आखिरी मैसेज पूरा नजर आने लगेगा।
