व्हाट्सएप देश में ही नहीं बल्की दुनिया भर में लोकप्रिय है। इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस देने वाला ये एप लोगों की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक का एक अहम हिस्सा बन चुका है। सोशल मीडिया लोगों से जुड़ने का एक माध्यम है, लेकिन कई बार कुछ अराजक तत्व यहां पर आपके डाटा को चोरी कर उसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं। इसी वजह से कई लोग सोशल मीडिया पर अपने आपको काफी सीमित रखते हैं। वो किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी अधिक जानकारी साझा करने से बचते हैं। दरअसल, कई मायनों में ये सही भी है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप अपने यूजर्स को अपनी प्रोफाइल पिक्चर्स को सभी से छिपाने की सुविधा देता है। आप अपना लास्ट सीन, स्टेटस और अपने बारे में दी हुई जानकारी को भी अपने मुताबिक अन्य लोगों से छिपा सकते हैं। अगर आप भी अपनी पर्सनत जानकारी अपने कॉन्टेक्ट्स से बाहर के लोगों से बचाना चाहते हैं, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- आपको इसके लिए केवल कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है, और आप व्हाट्सएप पर अपनी जानकारी को सबसे छिपा कर रख सकते हैं। आप अपनी वाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर को केवल अपने कॉन्टैक्ट्स तक ही लिमिटेड करके और अपनी एड्रेस बुक से उन कॉन्टैक्ट्स को हाइड करके छिपा सकते हैं। जिनसे आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को छिपाना चाहते हैं।
- अगर आप इन स्टेप्स को फॉालो करते हैं तो आप आसानी से ये काम कर सकते हैं। आप अपने आईफोन या एंड्रॉयड फोन की एड्रेस बुक में लिस्टेड कॉन्टेक्ट्स को ही आपकी प्रोफाइल फोटो या बाकी की जानकारी दिखा पाएंगे। जबकि कोई अन्य आपकी प्रोफाइल की जासूसी नहीं कर पाएगा।
- सबसे पहले आपको अपनी स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में दिख रहे तीन बिंदु वाले आइकन पर क्लिक करना है। यहां पर एक ड्रॉप-डाउन मेनू आएगा, जहां पर आपको सेटिंग्स के विकल्प का चुनाव करना है। अब यहां अकाउंट ऑप्शन चुनें और प्राइवेसी को सलेक्ट करें। प्राइवेसी स्क्रीन पर आपको आपकी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और स्टेटस के तमाम ऑप्शन दिखेंगे।
- अब आप अपनी सुविधा के अनुसार अपनी पसंद से चीजों को केवल अपने कॉन्टैक्ट्स तक ही सीमित रख सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो अपनी जानकारी सभी से छिपा सकते हैं। व्हाट्सएप आपको इसकी सुविधा देता है।
