टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 20 Jan 2022 04:29 PM IST
सार
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर को डेस्कटॉप के बीटा वर्जन 2.2201.2 पर देखा गया है। iOS के बीटा वर्जन 2.21.230.16 पर अक्तूबर 2021 में ही देखा गया था।
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में अब एक और नया फीचर जुड़ने जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद WhatsApp के यूजर्स वॉयस रिकॉर्डिंग को पॉज कर सकेंगे, हालांकि यह फीचर पहले डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ही आएगा। कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने वॉयस मैसेज का प्री-व्यू फीचर जारी किया है।
WhatsApp के इस नए फीचर की टेस्टिंग iOS एप पर हो रही है। उम्मीद है कि भविष्य में इसे एंड्रॉयड के लिए भी जारी किया जाएगा। नए प्ले-पॉज बटन को डेस्कटॉप के बीटा वर्जन पर देखा गया है। इस बटन की मदद से यूजर्स किसी वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करके उसे देख सकेंगे और फिर आगे की रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर को डेस्कटॉप के बीटा वर्जन 2.2201.2 पर देखा गया है। iOS के बीटा वर्जन 2.21.230.16 पर अक्तूबर 2021 में ही देखा गया था।
WhatsApp एक कम्युनिटी फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है जो कि WhatsApp ग्रुप की तरह ही है। कम्युनिटी का भी एक एडमिन होगा जो कि यह तय करेगा कि किस ग्रुप में कौन मैसेज करेगा और कौन नहीं। इसके अलावा यदि कोई मेंबर कम्युनिटी को छोड़ता है तो वह उस कम्युनिटी के साथ लिंक अन्य ग्रुप को भी नहीं देख पाएगा।
व्हाट्सएप के नए-नए फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने सबसे पहले इस फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स अपनी कम्युनिटी को एक नाम दे सकेंगे। इसके अलावा कम्युनिटी के एडमिन ग्रुप का डिस्क्रिप्शन भी अपने हिसाब से रख सकेंगे।
विस्तार
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में अब एक और नया फीचर जुड़ने जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद WhatsApp के यूजर्स वॉयस रिकॉर्डिंग को पॉज कर सकेंगे, हालांकि यह फीचर पहले डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ही आएगा। कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने वॉयस मैसेज का प्री-व्यू फीचर जारी किया है।
WhatsApp के इस नए फीचर की टेस्टिंग iOS एप पर हो रही है। उम्मीद है कि भविष्य में इसे एंड्रॉयड के लिए भी जारी किया जाएगा। नए प्ले-पॉज बटन को डेस्कटॉप के बीटा वर्जन पर देखा गया है। इस बटन की मदद से यूजर्स किसी वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करके उसे देख सकेंगे और फिर आगे की रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर को डेस्कटॉप के बीटा वर्जन 2.2201.2 पर देखा गया है। iOS के बीटा वर्जन 2.21.230.16 पर अक्तूबर 2021 में ही देखा गया था।
WhatsApp एक कम्युनिटी फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है जो कि WhatsApp ग्रुप की तरह ही है। कम्युनिटी का भी एक एडमिन होगा जो कि यह तय करेगा कि किस ग्रुप में कौन मैसेज करेगा और कौन नहीं। इसके अलावा यदि कोई मेंबर कम्युनिटी को छोड़ता है तो वह उस कम्युनिटी के साथ लिंक अन्य ग्रुप को भी नहीं देख पाएगा।
व्हाट्सएप के नए-नए फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने सबसे पहले इस फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स अपनी कम्युनिटी को एक नाम दे सकेंगे। इसके अलावा कम्युनिटी के एडमिन ग्रुप का डिस्क्रिप्शन भी अपने हिसाब से रख सकेंगे।
Source link
Like this:
Like Loading...