Desh

Weather Updates: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश, तस्वीरों में देखें जनवरी में सर्दियों ने की कैसी हरकत 

हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुई बर्फबारी के बाद गाड़ी पर जम गई बर्फ की चादर
– फोटो : ANI

पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ सा है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है तो मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। इस बर्फबारी और बारिश के बीच जनवरी के महीने में ठिठुरन भरी सर्दी और भी ज्यादा बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फ की चादर बिछ चुकी है। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भार में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। 

उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के आसपास बर्फबारी
– फोटो : ANI

कश्मीर में अगले 12 घंटों के ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बर्फबारी के कारण यहां लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। कई सड़कें बर्फ से पटी हैं। वहीं हवाई उड़ानों को भी रद्द करना पड़ रहा है। 

दिल्ली में बारिश
– फोटो : ANI

दिल्ली में पिछले दो दिनों से बारिश का सितम जारी है। यहां 47 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली में आज भी बारिश जारी रहेगी। तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना रहेगा। आने वाले सप्ताह में तापमान गिरने की संभावना है। 

शिमला में बर्फबारी के बाद की तस्वीर
– फोटो : ANI

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी जारी है। शिमला बर्फ की चादर से पट चुका है। इस बीच मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 

शिमला में बर्फबारी
– फोटो : ANI

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: