हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुई बर्फबारी के बाद गाड़ी पर जम गई बर्फ की चादर
– फोटो : ANI
पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ सा है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है तो मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। इस बर्फबारी और बारिश के बीच जनवरी के महीने में ठिठुरन भरी सर्दी और भी ज्यादा बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फ की चादर बिछ चुकी है। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भार में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है।
उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के आसपास बर्फबारी
– फोटो : ANI
कश्मीर में अगले 12 घंटों के ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बर्फबारी के कारण यहां लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। कई सड़कें बर्फ से पटी हैं। वहीं हवाई उड़ानों को भी रद्द करना पड़ रहा है।
दिल्ली में बारिश
– फोटो : ANI
दिल्ली में पिछले दो दिनों से बारिश का सितम जारी है। यहां 47 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली में आज भी बारिश जारी रहेगी। तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना रहेगा। आने वाले सप्ताह में तापमान गिरने की संभावना है।
शिमला में बर्फबारी के बाद की तस्वीर
– फोटो : ANI
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी जारी है। शिमला बर्फ की चादर से पट चुका है। इस बीच मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
शिमला में बर्फबारी
– फोटो : ANI
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।