न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 19 Jan 2022 08:26 AM IST
सार
दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कुछ इलाकों में 22 जनवरी से दो दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। वहीं इस बीच कश्मीर में बर्फबारी हो सकती है, जिससे ठंड और भी ज्यादा बढ़ सकती है।
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कुछ इलाकों में 22 जनवरी से दो दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां पिछले एक सप्ताह से लगातार ठंड कहर बरपा रही है। यहां पारा छह से सात डिग्री तक जा रहा है।
राजस्थान में रातें हो रही ठंड भरी, हो सकती है बारिश
राजस्थान में लोगों को दिन के समय तो थोड़ी बहुत राहत मिल रही है, लेकिन शाम होते ही ठंड अपना कहर बरपा रही है। जयपुर में सोमवार की रात न्यूनतम पारा छह डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 21 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
कश्मीर की बर्फबारी बढ़ाएगी ठंड
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बताया गया है कि जम्मू के मैदानी इलाकों में बारिश के अनुमान हैं। हालांकि, कश्मीर में इस बीच बर्फबारी हो सकती है, जिससे ठंड और भी ज्यादा बढ़ सकती है। यहां 21 व 22 जनवरी को बर्फबारी की संभावना है।
बिहार में ठंड का कहर
बिहार में बर्फीली हावाओं का कहर जारी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 48 घंटे में इन हवाओं से कोई राहत मिलने वाली नहीं है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे लुढ़क गया, जिससे ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई।
पंजाब में 21 जनवरी को हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज से दो दिनों तक कुछ ही इलाकों में धूप निकलने की संभावना है। पूरा दिन बादल छाए रहेंगे। वहीं 21 जनवरी को बारिश के भी आसार हैं। इससे लोगों के ठंड का सामना करना पड़ेगा।