टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 31 Dec 2021 01:59 PM IST
सार
पहले वोडाफोन के इस प्लान के साथ 56 दिनों की वैधता मिल रही थी लेकिन अब इसके साथ महज 28 दिनों की वैधता मिल रही है। वापसी के बाद इस प्लान में रोज 3 जीबी डाटा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बिंज ऑलनाइट और विकेंड डाटा रोलओवर भी मिल रहा है।
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 30 दिसंबर को अपने तीन प्री-पेड प्लान बंद किए थे और आज 31 दिसंबर को इनमें से एक प्लान वापस आ गया है। Vi की वेबसाइट से 501 रुपये, 601 रुपये और 701 रुपये वाले प्लान को हटा दिया गया था लेकिन अब 601 रुपये वाला वापस आ गया है। इन तीनों प्लान के साथ 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था। यदि आपको मुफ्त में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन चाहिए तो अब फिर से आपके पास तीन प्लान मिलेंगे जिनमें 601 रुपये, 901 रुपये और 3,099 रुपये वाले प्लान शामिल हैं।
वोडाफोन आइडिया के 601 रुपये वाले प्लान के फायदे
पहले वोडाफोन के इस प्लान के साथ 56 दिनों की वैधता मिल रही थी लेकिन अब इसके साथ महज 28 दिनों की वैधता मिल रही है। वापसी के बाद इस प्लान में रोज 3 जीबी डाटा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बिंज ऑलनाइट और विकेंड डाटा रोलओवर भी मिल रहा है। इस प्लान के साथ पहले की तरह 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इस प्लान में रोज 100 SMS भी मिलेंगे।
एयरटेल और जियो ने भी बंद किए कई प्लान
इससे पहले रिलायंस जियो ने 499 रुपये, 666 रुपये, 888 रुपये और 2,499 रुपये वाले प्री-पेड प्लान बंद किए हैं। इन चारों प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था। Airtel ने भी Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले 398 रुपये, 499 रुपये और 558 रुपये वाले प्लान बंद किए हैं।
विस्तार
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 30 दिसंबर को अपने तीन प्री-पेड प्लान बंद किए थे और आज 31 दिसंबर को इनमें से एक प्लान वापस आ गया है। Vi की वेबसाइट से 501 रुपये, 601 रुपये और 701 रुपये वाले प्लान को हटा दिया गया था लेकिन अब 601 रुपये वाला वापस आ गया है। इन तीनों प्लान के साथ 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था। यदि आपको मुफ्त में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन चाहिए तो अब फिर से आपके पास तीन प्लान मिलेंगे जिनमें 601 रुपये, 901 रुपये और 3,099 रुपये वाले प्लान शामिल हैं।
वोडाफोन आइडिया के 601 रुपये वाले प्लान के फायदे
पहले वोडाफोन के इस प्लान के साथ 56 दिनों की वैधता मिल रही थी लेकिन अब इसके साथ महज 28 दिनों की वैधता मिल रही है। वापसी के बाद इस प्लान में रोज 3 जीबी डाटा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बिंज ऑलनाइट और विकेंड डाटा रोलओवर भी मिल रहा है। इस प्लान के साथ पहले की तरह 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इस प्लान में रोज 100 SMS भी मिलेंगे।
एयरटेल और जियो ने भी बंद किए कई प्लान
इससे पहले रिलायंस जियो ने 499 रुपये, 666 रुपये, 888 रुपये और 2,499 रुपये वाले प्री-पेड प्लान बंद किए हैं। इन चारों प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था। Airtel ने भी Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले 398 रुपये, 499 रुपये और 558 रुपये वाले प्लान बंद किए हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
disney hotstar plans, disney+ hotstar vi plans, Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, Technology News in Hindi, Vi offer, vi recharge offer, vodafone idea, vodafone idea offer, vodafone idea plans, vodafone idea prepaid plans