मेष राशि-
राशि से दशम कर्मभाव में गोचर करते हुए शुक्र का प्रभाव आपके लिए बेहतरीन सफलता दिलाएगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों के प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। मकान अथवा वाहन का भी क्रय करना चाह रहे हों तो ग्रह गोचर बेहद अनुकूल रहेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें।
वृषभ राशि
राशि से नवम भाग्य भाव को गोचर करते हुए शुक्र का प्रभाव धर्म और अध्यात्म के प्रति और रुचि बढ़ाएगा। आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। विद्यार्थीगण विदेश में पढ़ाई करने के विषय में भी सोच रहे हों तो भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। परिवार में मांगलिक कार्यों का सुअवसर भी आएगा।
कर्क राशि
राशि से सप्तम दांपत्य भाव में गोचर करते हुए शुक्र शादी-विवाह से संबंधित वार्ता में आ रही अड़चनों में कमी लाएंगे। किसी भी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो यह अवसर अनुकूल रहेगा। सरकारी विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए ग्रह गोचर और अनुकूल रहेगा अच्छी सफलता के लिए पढ़ाई में और मेहनत करें। मकान अथवा वाहन क्रय के सुंदर योग।