बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 22 Feb 2022 03:31 PM IST
सार
IDFC First Bank CEO Gifts Shares: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ वी वैद्यनाथन अपनी दरियादिली को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने अपने ट्रेनर, ड्राइवर और हेल्पर समेत पांच लोगों को घर खरीदने में मदद करने के लिए 3.95 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नौ लाख शेयर दिए हैं।
प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन ने दरियादिली की ऐसी मिसाल पेश की है जो चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, उन्होंने अपने ड्राइवर, हाउस हेल्प, ट्रेनर समेत दो अन्य को करोड़ों के शेयर उपहार में दिए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, वैद्यनाथन ने इन लोगों को घर खरीदने में मदद करने के लिए 3.95 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नौ लाख शेयर दिए हैं।
नियामकीय फाइलिंग में बैंक ने बताया कि वैद्यनाथन ने 21 फरवरी को उनके नौ लाख इक्विटी शेयर गिफ्ट में दिए हैं। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट की मानें तो बैंक सीईओ ने अपने ट्रेनर रमेश राजू को 3 लाख शेयर गिफ्ट किए। इसके अलावा, हाउस हेल्प प्रांजल नार्वेकर और ड्राइवर अल्गारसामी सी मुनापर को 2-2 लाख शेयर और ऑफिस सपोर्ट स्टाफ दीपक पाठारे और हाउस हेल्प संतोष जोगले को 1-1 लाख शेयर गिफ्ट किए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बैंक की ओर से कहा गया कि रुक्मणी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने सामाजिक गतिविधियों का समर्थन करने के लिए 2 लाख इक्विटी शेयर दिए हैं। इस तरह बैंक के कुल 11 लाख इक्विटी शेयर गिफ्ट किए गए हैं। इन लेन-देन से सीईओ वी वैद्यनाथन द्वारा प्राप्त कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लाभ नहीं है।
विस्तार
प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन ने दरियादिली की ऐसी मिसाल पेश की है जो चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, उन्होंने अपने ड्राइवर, हाउस हेल्प, ट्रेनर समेत दो अन्य को करोड़ों के शेयर उपहार में दिए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, वैद्यनाथन ने इन लोगों को घर खरीदने में मदद करने के लिए 3.95 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नौ लाख शेयर दिए हैं।
नियामकीय फाइलिंग में बैंक ने बताया कि वैद्यनाथन ने 21 फरवरी को उनके नौ लाख इक्विटी शेयर गिफ्ट में दिए हैं। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट की मानें तो बैंक सीईओ ने अपने ट्रेनर रमेश राजू को 3 लाख शेयर गिफ्ट किए। इसके अलावा, हाउस हेल्प प्रांजल नार्वेकर और ड्राइवर अल्गारसामी सी मुनापर को 2-2 लाख शेयर और ऑफिस सपोर्ट स्टाफ दीपक पाठारे और हाउस हेल्प संतोष जोगले को 1-1 लाख शेयर गिफ्ट किए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बैंक की ओर से कहा गया कि रुक्मणी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने सामाजिक गतिविधियों का समर्थन करने के लिए 2 लाख इक्विटी शेयर दिए हैं। इस तरह बैंक के कुल 11 लाख इक्विटी शेयर गिफ्ट किए गए हैं। इन लेन-देन से सीईओ वी वैद्यनाथन द्वारा प्राप्त कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लाभ नहीं है।
Source link
Like this:
Like Loading...