न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 14 Feb 2022 08:38 AM IST
सार
आज कौन-कौन सी ट्रेनों को रद्द किया है। इसके बारे में जानने के लिए वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप की मदद ले सकते हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
आज कौन-कौन सी ट्रेनों को रद्द किया है। इसके बारे में जानने के लिए वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप की मदद ले सकते हैं। इन दोनों एड्रेस पर आपको ट्रेन नंबर डालने पर ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
सोमवार को 17 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त भी किया गया है। इनमें स्पेशल, पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। आज रद्द की गईं ज्यादातर ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश की हैं।
यदि आज आप सफर करने वाले हैं तो स्टेशन जाने से पहले आप रेलवे की हेल्पलाइन 139 या फिर ऑफिशियल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर निरस्त ट्रेनों या कैंसल ट्रैन्स के विकल्प पर क्लिक कर पूरी जानकारी ले लीजिए।
कोहरे व तकनीकी कारणों से रद्द की जाती हैं ट्रेनें
कोहरे, रखरखाव या तकनीकी कारणों से रेलवे ट्रेनों को निरस्त करता है। इसकी सूचना यात्रियों को पूर्व में दी जाती है। बीते दिनों भारतीय रेलवे ने मप्र से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को 1 से 10 फरवरी तक निरस्त किया था। यह फैसला दक्षिण रेलवे के जैठारी-चुल्हा रेल खंड में स्टेशनों को जोड़ने वाली तीसरी लाइन के लिए चल रहे निर्माण कार्य की वजह से लिया गया था। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की शुरुआत 23 जनवरी से हुई थी। इस कार्य में कुछ दिन और लगेंगे, जिसके चलते बिलासपुर-भोपाल और जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस समेत कई और ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया था।