Desh

सेल्फी ने ले ली जान: फोटो खींचते वक्त ट्रेन की चपेट में आए तीन युवक, दो ने मौके पर ही तोड़ दिया दम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 13 Feb 2022 11:39 AM IST

सार

पुलिस के मुताबिक, युवकों का एक समूह पिकनिक मनाने आया हुआ था। इसमें से तीन दोस्त सेल्फी लेने के लिए रेलवे ट्रैक पर आ गए और हादसे का शिकार हो गए।

ख़बर सुनें

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में सेल्फी के चक्कर में दो युवकों की जान चली गई। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बताया कि मेदिनीपुर में  रेलवे लाइन पर सेल्फी लेने के दौरान यह हादसा हुआ। इसमें 36 वर्षीय मिथुन खान और 32 वर्षीय अब्दुल गेन की मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक, मेदिनीपुर के रंगमती क्षेत्र में, रेलवे पुल के पास एक पिकनिक स्थल है। यहां युवाओं का एक समूह पिकनिक मनाने के लिए आया हुआ था। इसी समूह के तीन युवक सेल्फी लेने के लिए रेलवे ट्रैक पर चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी दौरान मेदिनीपुर से हावड़ा जाने वाली लोकल ट्रेन लाइन पर आ गई। ट्रेन चालक ने बार-बार हॉर्न बजाया, लेकिन युवक इसके बाद भी नहीं हटे, जिसके बाद ट्रेन की चपेट में तीनों आ गए और दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकरियों ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पर फोटो लेने की मनाही है। इसके बावजूद लोग इसके पास आ जाते हैं और हादसे का शिकार होते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

विस्तार

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में सेल्फी के चक्कर में दो युवकों की जान चली गई। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बताया कि मेदिनीपुर में  रेलवे लाइन पर सेल्फी लेने के दौरान यह हादसा हुआ। इसमें 36 वर्षीय मिथुन खान और 32 वर्षीय अब्दुल गेन की मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक, मेदिनीपुर के रंगमती क्षेत्र में, रेलवे पुल के पास एक पिकनिक स्थल है। यहां युवाओं का एक समूह पिकनिक मनाने के लिए आया हुआ था। इसी समूह के तीन युवक सेल्फी लेने के लिए रेलवे ट्रैक पर चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी दौरान मेदिनीपुर से हावड़ा जाने वाली लोकल ट्रेन लाइन पर आ गई। ट्रेन चालक ने बार-बार हॉर्न बजाया, लेकिन युवक इसके बाद भी नहीं हटे, जिसके बाद ट्रेन की चपेट में तीनों आ गए और दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकरियों ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पर फोटो लेने की मनाही है। इसके बावजूद लोग इसके पास आ जाते हैं और हादसे का शिकार होते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: