विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। अभी हाल ही में फिल्म के निर्देशक ने सोशल मीडिया पर 1989 में कश्मीर में हुए नरसंहार की एक दिल दहलाने वाली तस्वीर साझा कर लिखा है कि अगर कोई मरने वालों की संख्या पर बहस करे तो उसे ये जरूर दिखा दें। ये जवाब उन्होंने बीतों दिनों उमर अब्दुल्ला की ओर से गई टिप्पणी पर दिया है।
दरअसल, कुछ समय पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ में बहुत सी बातें झूठी दिखाई गई हैं। जब यह सब हुआ था, तब फारूख अब्दुल्ला मुख्यमंत्री नहीं थे। यह एक कमर्शियल फिल्म है। इसी को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने 1989 की एक रिपोर्ट को शेयर कर उन्हें टैग किया है।
एक ओर जहां कई यूजर ने विवेक की पोस्ट पर लिखा कि आपने फिल्म में यह सीन क्यों नहीं दिखाया तो एक यूजर ने लिखा कि यह फिर से गलत रिसर्च करके आए हैं। एक बार गलती से हिट फिल्म क्या बन गई… अभी आरआरआर आने तक पैसे कमा लो बस। वहीं, एक ने लिखा कि वेब सीरीज भी कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को पूरा नहीं दिखा पाएगी।
