वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टेक्सास
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Thu, 11 Nov 2021 11:44 AM IST
सार
restaurant customer throws steaming soup in manager face: गुस्साई महिला ने रेस्टोरेंट की मैनेजर पर गर्म सूप फेंक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गुस्साई महिला ने मैनेजर पर फेंका गर्म सूप
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
बातचीत के दौरान आया गुस्सा
बातचीत के दौरान महिला को इतना गुस्सा आ गया कि उसने मैनेजर पर गर्म सूप फेंक दिया और तुरंत ही मौके से भाग गई। सूप फेंकने वाली महिला ने मैनेजर के सामने आरोप लगाया कि सूप इतना गर्म था कि उस पर रखा प्लास्टिक का ढक्कन पिघल रहा था। इस पर रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने माफी मांगी और उसे पेसै वापस करने की भी पेशकश की। मगर वो सूप फेंककर रेस्टोरेंट से चली गईं। इस घटना के बाद महिला को आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ सकता है।
मैनेजर ने पुलिस को दी इस घटना की सूचना
रेस्टोरेंट की मैनेजर की पहचान जेनेल ब्रोलैंड के तौर पर हुई है। हालांकि, मैनेजर ने बताया कि सौभाग्य से उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। ब्रोलैंड ने घटना की सूचना मंदिर पुलिस को दी है। उसके पास महिला की कार की तस्वीरें भी हैं जो अन्य ग्राहकों द्वारा ली गई थीं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।