स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 19 Jan 2022 11:13 PM IST
सार
रिया मुखर्जी को इशिका जयसवाल से 8-21, 15-21 से हार मिली। पुरुषों में लक्ष्य सेन के भाई चिराग सेन ने हमवतन अंसल यादव को 21-9, 21-6 से, मिथुन ने अलाप मिश्रा को 21-15, 21-8 से बाहर किया।
पीवी सिंधु
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पी वी सिंधू ने मात्र 27 मिनट में जीत दर्ज कर सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। शीर्ष वरीय सिंधू ने हमवतन तान्या हेमंत 21-9, 21-9 से पराजित किया। वह पिछले सप्ताह इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में बाहर हो गईं थी।
सिंधू का सामना अब अमेरिका की लॉरेन लैम से होगा, जिन्होंने भारत की ईरा शर्मा को संघर्षपूर्ण मैच में 15-21, 21-16, 21-16 से हराया। भारत की कनिका कंवल ने अमेरिका की दिशा गुप्ता को 21-15, 16-21, 21-6 से मात दी। सामिया इमाद ने हमवतन श्रुति को 48 मिनट में 17-21, 21-11, 21-10 से, प्रेरणा ने रुतविका शिवानी को मात्र 14 मिनट में 21-3, 21-4 और कीर्ति भारद्वाज ने तनीश को 21-6, 21-4 से हराया।
रिया मुखर्जी को इशिका जयसवाल से 8-21, 15-21 से हार मिली। पुरुषों में लक्ष्य सेन के भाई चिराग सेन ने हमवतन अंसल यादव को 21-9, 21-6 से, मिथुन ने अलाप मिश्रा को 21-15, 21-8 से बाहर किया। सिरिल वर्मा को हमवतन रघु महेश्वरी से 19-21, 21-13, 18-21 से मात मिली। कुशल ने सिंगापुर के जिया हेंग को एक घंटे तीन मिनट में 14-21, 21-11, 21-16 से हराया।
