Entertainment

Swara Bhasker: कोरोना संक्रमित स्वरा भास्कर को यूजर्स ने दी मरने की बद्दुआ, एक्ट्रेस बोलीं- अगर मुझे कुछ हो गया तो…

स्वरा भास्कर
– फोटो : Social media

अभिनेत्री स्वरा भास्कर की हाल ही में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए दी थी। जिसके बाद से उनके प्रशंसक और सहकलाकारों ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।

स्वरा भास्कर
– फोटो : Insatagram- @reallyswara

स्वरा भास्कर का ट्वीट

गुरुवार की देर रात, स्वरा ने अपने प्रशंसकों को सूचित करते हुए लिखा- “मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं क्वारंटीन में हूं। मुझे बुखार है। हल्का सिरदर्द हो रहा है और किसी भी चीज का स्वाद नहीं आ रहा है। मैंने टीके की दोनों खुराक ली थी इसलिए उम्मीद है कि मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगी।”

स्वरा भास्कर
– फोटो : Insatagram- @reallyswara

ट्रोलर्स ने की स्वरा के मरने की दुआ

हालांकि इस पोस्ट पर भी स्वरा को ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा। स्वरा द्वारा साझा किए गए कुछ पोस्ट को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि ट्रोलर्स उनके कोरोना पॉजिटिव आने की खुशी मना रहे थे। स्वरा के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ‘सबसे अच्छी खबर जो मैंने 2022 में सुनी है।   आरआईपी इन एडवांस एक यूजर ने  ने पोस्ट किया, ‘अग्रिम में ओम शांती इन एडवांस।’

स्वरा भास्कर
– फोटो : Insatagram- @reallyswara

स्वरा ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

ऐसे सभी पोस्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए, स्वरा ने सभी नफरत करने वालों को अपना ‘नफरती चिंटूस (नफरत करने वाला) बताया। उनके निधन की प्रार्थना करने वाले ट्रोलर्स के लिए हिंदी में व्यंग्यात्मक रूप से लिखा, “दोस्तों, कृपया अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। अगर मुझे कुछ हो गया तो तुम्हारी रोजी-रोटी खतरे में पड़ जाएगी। तुम अपना घर कैसे चलाओगे?”

स्वरा भास्कर
– फोटो : Insatagram- @reallyswara

ट्रोलर्स के बारे में क्या सोचती हैं स्वरा

अपने राजनीतिक पोस्ट के चलते स्वरा को पहले भी काफी बार ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कई लोगों पर पेड ट्रोल होने का आरोप भी लगाया है। 2020 में दिए गए एक इंटरव्यू में स्वारा ने ट्रोलिंग को संबोधित करते हुए कहा था कि कभी-कभी, मुझे ये सोचकर दुख होता है कि लोग भूल गए हैं कि उस ट्विटर या इंस्टाग्राम हैंडल के पीछे एक असली इंसान है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: