Entertainment

South Upcoming Movies: साउथ की इन 5 एक्शन फिल्मों का फैंस को है ब्रेसब्री से इंतजार, टूटेगा बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड

इस समय भारतीय सिनेमा पर साउथ की फिल्मों का बोलबाला है। साउथ का दमदार एक्शन और फिल्मों की यूनिक कहानी हिंदी भाषी दर्शकों को खासा पसंद आ रही है, जिसके चलते अब दक्षिण भारतीय स्टार्स को पूरे देश में पहचाना जाने लगा है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा के बाद दर्शकों को इस समय साउथ की कई एक्शन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। ये सभी फिल्में बड़े बजट की हैं और रिलीज के लिए तैयार भी हैं लेकिन कोरोना के चलते इन फिल्मों की रिलीज टाल दी गई थी। हालांकि अब इन फिल्मों की अगली डेट जारी कर दी गई है। अगले कुछ महीनों में दर्शकों का इंतजार खत्म हो जाएगा। जूनियर एनटीआर और प्रभास जैसे साउथ सुपरस्टार्स की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, तो चलिए नजर डालते हैं इनकी रिलीज डेट पर…

 RRR

निर्देशक राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर एक बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण और बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, एक्ट्रेस आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं। एक्शन से भरपूर यह फिल्म साल 2022 की शुरुआत में 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते रिलीज से कुछ दिन पहले ही इसे टाल दिया गया। अब ये फिल्म 25 मार्च को रिलीज की जाएगी।

केजीएफ चैप्टर 2-

साउथ की फिल्म केजीएफ को दर्शकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और इसके बाद अब इसके दूसरे चैप्टर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म में साउथ एक्टर यश और संजय दत्त के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी, तो वहीं रवीना टंडन इस फिल्म में एक पॉलिटिशियन के रोल में नजर आने वाली हैं। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ 14 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी।

राधे श्याम-

एक्टर प्रभास की फिल्म राधेश्याम 14 जनवरी 2022 को दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार थी लेकिन कोरोना के चलते इसकी रिलीज डेट को भी टाल दिया गया था। प्रभास, पूजा हेगड़े और भाग्यश्री स्टारर ये फिल्म अब 11 मार्च को रिलीज की जाएगी।

वलीमई-

अजीत कुमार की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वलिमई’ फाइनली अब दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं और फिल्म को डायरेक्टर एच विनोद ने निर्देशित किया है। मेकर्स के मुताबिक फिल्म ‘वलिमई’ को 24 फरवरी 2022 को रिलीज किया जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: