बॉलीवुड निर्माता बोनी कपूर की अपनी अगली तमिल फिल्म को फ्लोर पर लाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार अजित मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। कोरोना महामारी होने के बावजूद बोनी कपूर ने पांच फिल्मों की शूटिंग पूरी की है और अब सुपरस्टार अजित के साथ उनकी नई फिल्म की शूटिंग 9 मार्च 2022 से शुरु हो जाएगी।
फिल्म के सेट का काम शुरु
फिल्म की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं और शूटिंग शुरु होने से पहली ही फिल्म के लिए सेट बनाया जा रहा है। ये सेट पूरी तरह से ठेठ बोनी कपूर शैली में होगा। सूत्रों के मुताबिक उनकी ये फिल्म भी बड़े पैमाने की होगी।
बोनी कपूर के साथ अजित की तीसरी फिल्म-
आपको बता दें कि ‘वलीमाई’ और ‘नरकोंडा पारवई’ के बाद साउथ सुपरस्टार अजित के साथ बोनी की यह तीसरी फिल्म होगी। अगर बात करें फिल्म वलीमई की तो यह भी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म ‘वलीमई’ 24 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। अगर आप एक्शन थ्रिलर के शौकीन हैं तो आपको उनकी ये फिल्म पसंद आएगी। एक्टर अजित की ये फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।
निर्माता और निर्देशक बोनी कपूर भी अब अभिनय के क्षेत्र में अपनी नई शुरुआत करने को तैयार हैं। वह लव रंजन की फिल्म में अभिनय करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी नजर आने वाले हैं।
