स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो सकती है जेल
– फोटो : Pixabay
बीते कुछ सालों के दौरान दुनिया भर में स्मार्टफोन का चलन काफी बढ़ा है। इसके आने से आज हमारे कई काम आसान बन गए हैं। मोबाइल फोन के आने से वैश्विक सूचना प्रवाह में तेजी आई है। अब लोग घर बैठे कहीं भी किसी से बात या उसको मैसेज भेज सकते हैं। पहले जहां छोटे-छोटे कामों को करने के लिए हमारा काफी समय बर्बाद होता था। अब हमारा वही काम मोबाइल फोन की मदद से कुछ मिनटों में हो जाता है। आज बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन्स का उपयोग पर्सनल यूज, एजुकेशन, बिजनेस, जॉब आदि के लिए किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ लगातार ऐसी कई घटनाएं सामने निकलकर आ रही हैं, जहां पर मोबाइल फोन का गलत ढंग से उपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें भूलकर भी स्मार्टफोन पर नहीं करनी चाहिए। अगर आप इन गलतियां को अपने स्मार्टफोन पर करते हैं, तो आपको जेल भी हो सकती है।
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो सकती है जेल
– फोटो : Pixabay
प्राइवेट फोटो और वीडियो को लीक करना
अगर आप बिना अनुमति किसी व्यक्ति की प्राइवेट फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया पर अपने स्मार्टफोन से लीक करते हैं, तो इस स्थिति में आपको जेल हो सकती है। किसी भी व्यक्ति की प्राइवेट फोटो या वीडियो को लीक करना साइबर अपराध है।
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो सकती है जेल
– फोटो : Pixabay
असंवेदनशील गतिविधियां
आपको अपने मोबाइल फोन पर कभी भी असंवेदनशील गतिविधियों को अंजाम नहीं देना चाहिए। ऐसा करने पर आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कभी भी अपने स्मार्टफोन में बम या हथियार बनाने से जुड़ी चीजों को सर्च ना करें। ऐसा करने पर आपको जेल भी हो सकती है।
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो सकती है जेल
– फोटो : iStock
आपत्तिजनक मैसेज या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर
अपने स्मार्टफोन से कभी भी किसी को आपत्तिजनक मैसेज ना भेजें। इसके अलावा आपको ऐसी चीजें शेयर नहीं करनी चाहिए, जिससे किसी की धार्मिक या जातिगत भावना को ठेस पहुंचता हो। ऐसा करना कानूनन जुर्म है। ऐसी चीजों को शेयर करने पर आपको जेल हो सकती है।