भारत में काफी समय पहले ही टीवी ने हर घर में एक अहम जगह बना ली है। वहीं कोरोना महामारी के चलते लोग अपना ज्यादातर समय घर पर ही बिताते हैं। इस दौरान मूवीज और वेब सीरीज देखने का चलन भी बढ़ा है। घर पर रहने का फायदा उठाते हुए लोग इन्हें भी स्मार्ट टीवी की बड़ी स्क्रीन पर ही देखना पसंद करते हैं। वहीं टीवी के लिए सबसे जरूरी कुछ है तो वो है रिमोट, जिससे टीवी को दूर बेठ कर ऑपरेट किया जा सकता है। अगर ये खराब हो जाता है या फिर खो जाता है तो हमे टीवी देखने में काफी परेशानी होती है। हालांकि, अब ये ज्यादा बड़ी समस्या नहीं है। आप टीवी रिमोट कंट्रोल के बिना भी अपने मोबाइल फोन से टीवी को ऑपरेट कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे है कि ऐसा कैसे किया जा सकता है। तो इस खबर में आपको इसका जवाब मिल जाएगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने एंड्रॉयड टीवी को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से कैसे नियंत्रित कर सकते हैं।