एक्टर श्रेयस तलपड़े 27 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। उन्होंने अपने करियर के लगभग डेढ़ दशक तक कई फिल्मों में काम किया। कई फिल्मों में उन्होंने अपने कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया तो सीरियस किरदार भी निभाएं। ओम शांति ओम, गोलमाल सीरीज, वाह ताज और इकबाल जैसी हिंदी व मराठी भाषा में 45 फिल्में करने वाले श्रेयस ने अपने करियर में बुरा वक्त भी देखा। हालांकि उन्हें किसी भी फिल्म से वह सफलता नहीं मिली जो उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘इकबाल’ से मिली थी। इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा है जो सुनने में बेहद दिलचस्प लगे लेकिन श्रेयस के लिए ये किसी झटके से कम नहीं था।
एक्टर श्रेयस तलपड़े ने फिल्म इकबाल से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक दिव्यांग क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को सभी की सराहना मिली थी। फिल्म में दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी अहम भूमिका निभाई थी और इस फिल्म के निर्देशक नागेश कुकुनूर ने निर्देशित किया था। एक्टर के रूप में पहली फिल्म शुरू करने के साथ ही उनकी असली जिंदगी में भी एक ट्विस्ट आ गया था।
एक्टर श्रेयस तलपड़े ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इकबाल के किस्से को याद करते हुए बताया था कि शूटिंग शुरू होने से तीन दिन पहले उन्होंने छुट्टी मांगी थी। उस समय निर्देशक नागेश को लगा कि श्रेयस पार्टी करने के लिए छुट्टी मांग रहे हैं लेकिन जब उन्हें पता चला कि श्रेयस शादी करने जा रहे हैं तो निर्देशक नागेश ने शादी कैंसिल करने को कहा था। दरअसल श्रेयस ने फिल्म में एक टीनएजर का किरदार निभाया था। ऐसे में दुनिया के सामने यह आना कि वह शादीशुदा हैं ये सामने आना सही नहीं रहता।
श्रेयस ने बताया कि मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से था और शादी के कार्ड बंट चुके थे ऐसे में जब मुझसे कहा गया कि शादी कैंसिल कर दो तो मुझे नहीं पता थी कि क्या करना है। इसके बाद मैंने उन्हें समझाया कि मैं इस शादी के बारे में किसी को नहीं बताऊंगा और सब कुछ चुपचाप रखूंगा। इसके बाद निर्देशक ने उन्हें एक दिन की छुट्टी दे दी।
