सार
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और स्क्रीन राइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम का देर रात निधन हो गया है। सुब्रमण्यम ने फिल्मों में ही नहीं, टेलीविजन की दुनिया में भी अपना नाम चमकाया था। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी शो ‘मुक्ति बंधन’ से मिली थी।
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और स्क्रीन राइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम का देर रात निधन हो गया है। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने उनके निधन की जानकारी दी। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री स्तब्ध है। सुब्रमण्यम ने फिल्मों में ही नहीं, टेलीविजन की दुनिया में भी अपना नाम चमकाया था। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी शो ‘मुक्ति बंधन’ से मिली, जिसने उन्हें हर घर में पहचान दिला दी थी।
शिव कुमार सुब्रमण्यम ने साल 2011 में आए कलर्स के शो ‘मुक्ति बंधन’ में ईश्वरलाल मोतीलाल विरानी (मिस्टर आईएम विरानी) की भूमिका निभाई थी, जो भगवान से भी नहीं डरता था और एक सफल व्यक्ति बनने के लिए अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखता है। ये शो हरकिशन मेहता की नॉवेल ‘मुक्ति बंधन’ पर आधारित था। इस शो में सुब्रण्मयम के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
वहीं, इसके लिए उन्हें इंडियन टेलीविजन एकेडिमी अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड भी मिला था। हालांकि शो ज्यादा दिन अपना कमाल नहीं दिखा पाया और इसके समय में बदलाव कर इसे रात 11 बजे प्रसारित किया जाने लगा। इसके कुछ महीनों बाद शो को बंद ही कर दिया गया, लेकिन मिस्टर आईएम विरानी के किरदार ने शिव कुमार सुब्रमण्यम को पहचान दिला दी।
आपको बता दें कि शिव कुमार सुब्रमण्यम टेलीविजन शो ‘किस्मत’ और ‘प्रधानमंत्रीः आज के भारत की कहानी’ का भी हिस्सा रहे थे। वहीं, आखिरी बार वह 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरश्वर’ में सान्या मल्होत्रा के साथ दिखाई दिए थे। वहीं, इसके अलावा वह ‘रॉकी हैंडसम’, ‘हिचकी’, ‘2 स्टेट्स’, ‘कमीने’ सहित कई फिल्मों में अहम किरदार निभाते नजर आए थे।
विस्तार
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और स्क्रीन राइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम का देर रात निधन हो गया है। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने उनके निधन की जानकारी दी। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री स्तब्ध है। सुब्रमण्यम ने फिल्मों में ही नहीं, टेलीविजन की दुनिया में भी अपना नाम चमकाया था। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी शो ‘मुक्ति बंधन’ से मिली, जिसने उन्हें हर घर में पहचान दिला दी थी।
Source link
Like this:
Like Loading...
Entertainment News in Hindi, mukti bandhan, pradhanmantri tv show, shiv kumar subramaniam, shiv kumar subramaniam age, shiv kumar subramaniam in kismat, shiv kumar subramaniam movies and tv shows, shiv kumar subramaniam mukti bandhan, shiv kumar subramaniam passes away, shiv kumar subramaniam serials, shiv kumar subramaniam son, shiv kumar subramanyam, Television Hindi News, Television News in Hindi, शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन