Tech

Oppo K10 Review: कैसा है ओप्पो का बजट में स्क्रैचप्रूफ स्मार्टफोन?

सार

Oppo K10 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम औक 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। Oppo K10 के साथ आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी मिलेगी।

ख़बर सुनें

ओप्पो के हाल ही में अपने बजट स्मार्टफोन Oppo K10 को भारत में लॉन्च किया है। Oppo K10 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम औक 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। Oppo K10 के साथ आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी मिलेगी। Oppo K10 में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। सबसे बड़ी बात यह है कि ओप्पो के इस बजट फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। Oppo K10 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि कैसा यह फोन?

Oppo K10 की डिजाइन को लेकर ओप्पो ने वाकई में मेहनत की है। Oppo K10 की डिजाइन का कोई भी फोन भारतीय बाजार में इस प्राइस रेंज में नहीं है। हमारे पास रिव्यू के लिए ब्लैक कार्बन वेरियंट था, हालांकि इसका दूसरा वर्जन ब्लू फ्लेम भी है। बैक पैनल और फ्रेम पर मैटे फिनिश है। रियर कैमरे वाला एरिया काफी है जिस पर Super Performance और 10-K लिखा है। रियर कैमरे वाला एरिया काफी रिफ्लेक्टिव है। बैक पैनल पर उंगलियों के निशान नहीं आते हैं।

बैक पैनल पर स्क्रैच आसानी से नहीं आते हैं। फोन की बिल्ड क्वॉलिटी और फिनिशिंग ऐसी है कि आप बिना कवर भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर और कवर मिलता है। Oppo K10 में नीचे की ओर हेडफोन जैक, स्पीकर ग्रिल और चार्जिंग पोर्ट मिलता है। फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन के साथ है। ओप्पो ने इस फोन को लेकर स्क्रैचप्रूफ का दावा भी किया है। इसके साथ वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की मिलती है।

फोन में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिलती है जिसका रिजॉल्यूशन 2412×1080 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले का कलर डिसेंट और ब्राइट है। फ्रंट में सेल्फी लेंस के लिए एक कटआउट है। डिस्प्ले के साथ बेजल बहुत ही कम मिलता है। कड़ी धूप में डिस्प्ले की ब्राइटनेस को लेकर हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। इसके साथ एमोलेड डिस्प्ले की कमी खलेगी। डिस्प्ले का टच और स्क्रॉल अच्छा है लेकिन हेवी गेमर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट की कमी खलेगी।

Oppo K10 में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 है। Oppo K10 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोससर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम मिलेगा जो कि मैनुअल है यानी यदि आपको लगता है कि आपको अधिक रैम की जरूरत हो रही है तो आप सेटिंग में जाकर खुद से रैम को बढ़ा सकते हैं। यह एक अच्छा फीचर है, क्योंकि अधिकतर ब्रांड्स के फोन के साथ वर्चुअल रैम तो मिलता है लेकिन वह ऑटोमेटिक होता है।

डेली यूज में फोन के साथ कोई दिक्कत नहीं है। स्नैपड्रैगन 680 प्रोससर डेली यूज की जरूरतों को आसानी से हैंडल कर लेता है, हालांकि इसके साथ 5जी की कनेक्टिविटी नहीं मिलती है। परफॉर्मेंस के लिहाज से यह फोन बढ़िया है लेकिन हेवी गेमिंग के लिए नहीं है। फोन में पहले से इंस्टॉल कई सारे एप्स मिलते हैं जिनके नोटिफिकेशन परेशान करते हैं। रिव्यू के दौरान कनेक्टिविटी को लेकर हमें कोई समस्या नहींं हुई। स्पीकर की आवाज अच्छी है।

ओप्पो के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। कैमरे के साथ अलग से नाइट मोड मिलेगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। Oppo K10 के साथ वाइड एंगल नहीं मिलता है जो कि एक बड़ी कमी हैं, क्योंकि आजकल प्रत्येक सेगमेंट में वाइड एंगल लेंस वाले फोन आ रहे हैं।

कैमरा एप नया नहीं है और इंटरफेस भी नया नहीं है। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिलता है। प्रत्येक फोटो के सेव होने से पहले इंटेलिजेंस उसे मोडिफाई करता है। कैमरे के साथ एक्स्ट्रा एचडी जैसा मोड भी मिलता है। डे लाइट में मेन कैमरा बढ़िया फोटो क्लिक करता है, लेकिन कम रौशनी में न्वाइज के साथ तस्वीरें आती हैं।

सीधी धूप में फोटो के कलर्स नेचुरल नहीं रहते। क्लोज शॉट्स काफी हद तक ठीक हैं। रिव्यू के दौरान मैक्रो लेंस ने हमें परेशान किया। मेन कैमरा के साथ डेफ्थ ऑफ फील्ड की कमी नजर आती है। कैमरे के साथ मिलने वाला नाइट मोड औसत है।

16 मेगापिक्सल वाले सेल्फी लेंस की बात करें तो पोट्रेट लेंस ठीक-ठाक है। Oppo K10 से आप 1080 पिक्सल यानी फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। कैमरे के साथ कोई स्टेबलाइजेशन मोड नहीं मिलता है।

Oppo K10 में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, 4G LTE, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS और 3.5mm का ऑडियो जैक मिलेगा। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट है। इसका वजन 189 ग्राम है। Oppo K10 की बैटरी लाइफ ने रिव्यू के दौरान हमें निराश नहीं किया। डेली यूज में बैटरी ने करीब दो दिन का साथ दिया। फास्ट चार्जिंग भी अच्छी है। करीब एक घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जा रही है।

तो कुल मिलाकर कहें तो Oppo K10 कुछ कारणों से आपका अगला स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें आपको स्टीरियो स्पीकर, मैक्रो लेंस और IP54 की रेटिंग इसे अन्य से अलग करता है। फोन की कीमत भी अच्छी है लेकिन इस रेंज में कई सारे 5G रेडी फोन हैं तो यदि आप कम कीमत में 5जी फोन चाहते हैं तो आपको कोई अन्य विकल्प तलाशना होगा। Oppo K10 में वाइड एंगल लेंस का ना होना एक कमी भी है और वीडियो रिकॉर्डिंग अच्छी नहीं है।

विस्तार

ओप्पो के हाल ही में अपने बजट स्मार्टफोन Oppo K10 को भारत में लॉन्च किया है। Oppo K10 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम औक 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। Oppo K10 के साथ आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी मिलेगी। Oppo K10 में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। सबसे बड़ी बात यह है कि ओप्पो के इस बजट फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। Oppo K10 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि कैसा यह फोन?

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: