Entertainment

Shamita Shetty: राज कुंद्रा केस पर शमिता शेट्टी ने दिया बयान, कहा- सच में दुख होता है कि….

शमिता शेट्टी,राज कुंद्रा
– फोटो : सोशल मीडिया

हाल ही में बिग बॉस 15 के घर से बाहर आईं अभिनेत्री शमिता शेट्टी शो से बाहर आने के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। बुधवार को अपने जन्मदिन और उसके पार्टी को लेकर सुर्खियों में रहीं शमिता शेट्टी ने अब अपने जीजा राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस के बारे में बात की। एक वेबसाइट से इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने इस बात का दुख जताया कि वह बुरे समय में अपनी बहन शिल्पा शेट्टी के पास मौजूद नहीं थीं। दरअसल बिग बॉस 15 में आने से पहले शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन का हिस्सा रही थीं। शमिता ने बिग बॉस ओटीटी में उसी समय एंट्री की थी, जब अश्लील फिल्में बनाने के मामले में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था।

ऐसे में वह मुश्किल दौर में अपनी बहन के साथ नहीं रह सकी थी। इसी बारे में बातचीत करते हुए शमिता शेट्टी ने कहा कि ‘मुझे सच में दुख होता है कि मैं शिल्पा के उस कठिन समय में साथ नहीं थी। मुझे वहां रहना चाहिए था।’ उन्होंने कहा कि ‘जब मैं बिग बॉस ओटीटी में थी, तो मैं इस बात को लेकर चिंतित रहती थी क्योंकि मुझे पता नहीं था कि वहां क्या हो रहा है।’

शमिता शेट्टी, शिल्पा शेट्टी
– फोटो : सोशल मीडिया

शमिता ने आगे कहा कि, ‘मैं जानना चाहती थी कि बाहर क्या हो रहा है क्योंकि हम दोनों बहने बहुत करीब हैं। हम हमेशा एक- दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहे हैं। उस दौरान मेरी बहन के लिए बहुत कुछ कहा गया, लेकिन वह फिर भी डर्टी रही मुझे उस पर गर्व है।’

शमिता शेट्टी
– फोटो : सोशल मीडिया

बिग बॉस में एंट्री को लेकर ट्रोल होने पर शमिता ने कहा कि ‘मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था, इसीलिए मैंने सोचा मैं जा सकती हूं। इसके अलावा ऐसे समय में जब कोरोना के चलते लोग अपने घर पर बिना काम के बैठे हैं, मैं काम का अनादर नहीं करना चाहती थी। जो मेरे पास आ रहा था मैं उससे पैसे कमाना चाहती थी, इसलिए मैंने बिग बॉस में जाना सही समझा।’

बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)

बिग बॉस ओटीटी के बाद बिग बॉस 15 में नजर आईं शमिता शेट्टी ने इस सीजन के फिनाले वीक में अपनी जगह बनाई। इस दौरान वह टॉप 4 तक भी पहुंचीं। हालांकि बाद में कम वोटों की वजह से वह फिनाले की दौड़ से बाहर हो गईं। शो में शमिता शुरुआत से ही एक मजबूत कंटेस्टेंट की तरह खेलती नजर आईं, जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें ढेर सारा प्यार और समर्थन भी दिया।

शमिता शेट्टी और उनके दोस्त
– फोटो : social media

गौरतलब है कि अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने बुधवार यानी 2 फरवरी को अपना 43वां का जन्मदिन मनाया। इस खास दिन पर अभिनेत्री और उनकी बहन शिल्पा शेट्टी ने एक पार्टी का भी आयोजन किया। पार्टी में बिग बॉस 15 के सदस्य समेत कई कलाकारों ने शिरकत की। इनमें राखी सावंत और उनके पति रितेश, उमर रियाज, राकेश बापट, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल,रश्मि देसाई समेत कई कलाकार नजर आए। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: