Sports

संन्यास के 11 साल के बाद भी नहीं टूटा इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें।



Play

5:8

अनिल कुंबले ने भारत की तरफ से 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में 619 विकेट लेकर टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं। इसके अलावा 271 एकदिवसीय मैच की 265 पारियों में 337 विकेट लेने का गौरव भी उनके नाम है। अनिल कुंबले टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं। आज देश के स्पिनरों के लिए अनिल कुंबले एक आदर्श बन चुके हैं, क्रिकेट में योगदान के देखते हुए इन्हें भारत सरकार की तरफ से भी सम्मान मिल चुका है। 


http://www.amarujala.com/

संन्यास के 11 साल के बाद भी नहीं टूटा इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

X

सभी 73 एपिसोड

अनिल कुंबले ने भारत की तरफ से 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में 619 विकेट लेकर टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं। इसके अलावा 271 एकदिवसीय मैच की 265 पारियों में 337 विकेट लेने का गौरव भी उनके नाम है। अनिल कुंबले टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं। आज देश के स्पिनरों के लिए अनिल कुंबले एक आदर्श बन चुके हैं, क्रिकेट में योगदान के देखते हुए इन्हें भारत सरकार की तरफ से भी सम्मान मिल चुका है। 

बॉक्सर विजेंदर कुमार ने देश को ओलपिंक में बॉक्सिंग में पहला पदक जिताया था। विजेंद्र अब तक 9 फाइट जीत चुके हैं और इनमें से 7 मुकाबले नॉकआउट रहे। बॉक्सिंग रिंग के बाहर इन्होंनेे बॉलूवुड और राजनीति में भी हात आजमाया है, ये अक्षय कुमार के साथ फिल्म फगली में काम कर चुके हैं। इन्होंने साल 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली से लड़ चुके हैं।
   

मंसूर अली खान पटौदी भारतीय टीम के सफल कप्तानों में से एक थे। इन्हें क्रिकेट का खेल विरासत में मिला था, इनके पिता इफ्तिखार अली खान ने भारत के अलावा इंग्लैंड की क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधित्व किया। पटौदी ने कई गुटों में बंटी टीम को  एक यूनिट में बदलने का काम किया और अपने नेतृत्व में भारतीय टीम को 1967 में न्यूजीलैंड टीम को उसके घर में हराकर इतिहास रचा था। 

वीनू मांकड़  की गिनती अपने जमाने में एक बेहतरीन ऑल राउंडर की थी। साल 1956 में इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में पंकज राय के साथ पारी का आगाज करते हुए पहले विकेट के लिए 413 रन जोड़े थे। इस मुकाबले में जहां पंकज ने 173 रन बनाए वहीं वीनू ने 213 रनों की पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट में उनका ये रिकॉर्ड 52 साल तक रहा। इसके अलावा इन्होंने भारत को 1952 में मिली पहली टेस्ट जीत में अहम योगदान भी दिया था।

पंजाब के अमृतसर के मियादी कलां गांव की रहने वाली 25 साल की गुरजीत के परिवार का हॉकी से कुछ लेना-देना नहीं था। लेकिन कुछ सालों पहले हॉकी खेलने वाली गुरजीत ने महिला हॉकी में वो कर दिखाया है, जिसके लोग सिर्फ सपने देखते हैं इन्होंने देश के लिए 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया। अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कई बार इन्होंने टीम को जीत भी दिलाई है। इनके ओलंपिक में किए गए प्रदर्शन को देश कभी भूला नहीं पाएगा।

एमसी मैरी कॉम एक ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन किया है। इसमें कोई शक नहीं है कि वो इस धरती की सबसे दिलचस्प एथलीटों में से एक हैं। हिंदुस्तान के एक गरीब परिवार में जन्मी मैरी कॉम का जीवन संर्घषपूर्ण रहा है। अपने परिवार की मदद करने के लिए वह उनके साथ काम करती थीं। साल 2001 में महिला बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद आज भी इनका जलवा कायम है। 

द ग्रेट खली ने पहलवानी में भारत का नाम रोशन कर सबसे ऊंचा स्थान दिलाया है। पूरी दुनिया में महाबली खली  के नाम से जाने जाने वाले खली ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया और आज उस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि उनके रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल हो गया है।  खली का बचपन काफी गरीबी में बीता सुनिए इनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक जानकारियां 

प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से हैं. उन्होंने पटना को इस लीग का चैंपियन भी बनाया है. वे रेडर के रूप में खेलते हैं, प्रदीप नरवाल को डुबकी किंग के नाम से भी जाना जाता है। वो देश के लिए भी कब्बडी में कई बार बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।

अभिनव बिंद्रा भारत के ओलिंपिक इतिहास को सुनहरा अध्याय देने वाले शख्स हैं। देश को ओलिंपिक खेलों में पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा ने अपने करियर में हर वो कामयाबी हासिल की जो कई लोगों के लिए महज सपना होता है। अभिनव देश के पहले गोल्डन बॉय थे, जब उन्होंने बीजिंगओलिंपिक में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। 

लिएंडर पेस एक भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं, वह पहले भारतीय थे जिन्होंने 1996 में अटलांटा ओलंपिक खेलों में टेनिस की एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने 8 युगल और 10 मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। सुनिए लिएंडर पेस के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

http://www.amarujala.com/

© 2021-22 Amar Ujala Limited

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: