ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Sun, 10 Apr 2022 12:22 AM IST
सार
सट्टेबाजी में निवेश कर रहे लोगों को जोखिम बहुत सोच विचार कर उठाना होगा,नहीं तो उनका धन फंस सकता है
Sagittarius Daily Horoscope (धनु राशिफल)
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
Sagittarius Daily Horoscope (धनु राशिफल)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक का रहने वाला है। आपको किसी विदेश रह रहे परिजन से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में भी किसी भी वाद विवाद को शांत रहकर ही सुलझाना होगा,नहीं तो वह लंबा खिंच सकता है। सट्टेबाजी में निवेश कर रहे लोगों को जोखिम बहुत सोच विचार कर उठाना होगा,नहीं तो उनका धन फंस सकता है। सायंकाल के समय आपके घर अतिथि आगमन हो सकता है,जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)