Entertainment

Russia-Ukraine War: लोग अपना सबकुछ छोड़कर जा रहे हैं, मुझे डर है कि..; यूक्रेन में डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले शॉन पेन का छलका दर्द

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 10 दिनों से युद्ध जारी है। पुतिन और जेलेंस्की दोनों ही पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। हर गुजरते दिन के साथ खतरा बढ़ते जा रहा है। भीषण घमासान के बीच यूक्रेन के लोग अपनी जान की रक्षा करने के लिए अपने देश और घर को छोड़कर पड़ोसी देशों में शरण ले रहे हैं। वहीं कुछ अपने वतन की रक्षा करने के लिए हथियार उठा रहे हैं।

दूसरे विश्व युद्ध के 77 साल बाद आई इस त्रास्दी को दुनिया के सामने लाने के लिए हॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर शॉन पेन यूक्रेन में डॉक्यूमेंट्री बना रहे थे। जंग के बीच यूक्रेन में रहकर अभिनेता ने वहां के हालातों को नजदीक से देखा और जाना। हालांकि खतरा बढ़ने की वजह से वह यूक्रेन से वापस लौट आए। अपने देश लौटकर उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान यूक्रेन के हालातों के बारे में विस्तार से बताया। थके-हारे, बेचैन नजर आ रहे हॉलीवुड अभिनेता ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की की हिम्मत की सराहना की।

अभिनेता कहते हैं कि आक्रमण के एक दिन पहले ज़ेलेंस्की से मिलना और आक्रमण के दिन फिर से उनसे मिलना – मुझे नहीं पता कि क्या वह जानता थे कि वह इसके लिए ही पैदा हुआ हैं। उन्होंने जिस साहस, गरिमा, प्रेम के साथ पूरे यूक्रेन को एकजुट किया है, वह नया था। मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं और उनके व यूक्रेन के लिए डरा हुआ भी हूं।”

शॉन ने बताया कि यूक्रेन की आवाम अपना सबकुछ छोड़कर अपने ही देश से जा रही है। हजारों लोग अपनी अच्छी खासी नौकरी और बैंक अकाउंट्स को छोड़कर जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि राष्ट्रपति पुतिन अभी जंग खत्म नहीं करने वाले हैं।’



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: