एजेंसी, मास्को / वाशिंगटन / कीव
Published by: देव कश्यप
Updated Mon, 14 Feb 2022 08:06 AM IST
सार
बाइडन से बातचीत के दौरान पुतिन ने कहा कि अमेरिका को यह वादा करना होगा कि यूक्रेन को नाटो में शामिल नहीं किया जाएगा व नाटो सेना रूसी सीमाओं से दूर रखी जाएगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
रूस ने की यूक्रेन को नाटो में शामिल न करने की मांग
बाइडन से बातचीत के दौरान पुतिन ने कहा कि अमेरिका को यह वादा करना होगा कि यूक्रेन को नाटो में शामिल नहीं किया जाएगा व नाटो सेना रूसी सीमाओं से दूर रखी जाएगी। रूसी राष्ट्रपति ने कहा, अमेरिका रूस की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के बजाय यूरोप में दबदबा रखने के लिए हमले की झूठ गढ़ रहा है। रूसी खुफिया प्रमुख सर्गेई नारयशकिन ने दावा किया, युक्रेन के नाम पर अमेरिका रूस पर हमले की ताक में है। उन्होंने चेतावनी दी हमला हुआ तो मानवता का अस्तित्व दांव पर लग सकता है। रूसी मीडिया की खबरों के मुताबिक यूक्रेन की सेना दोनबार में आक्रामक कार्रवाई कर रही है।
साफ कहा, प्रतिबंधों की परवाह नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी पर रूस ने अमेरिका से दो-टूक कह दिया है कि उसे किसी भी नतीजे या प्रतिबंधों की कोई परवाह नहीं है। स्वीडन में रूसी राजदूत विक्टर तातारिंत्सेव ने एक इंटरव्यू में कहा कि पहले भी लगाए जा चुके तमाम आर्थिक प्रतिबंधों के बाद रूस हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो चुका है और उसे किसी भी तरह के नतीजे की परवाह नहीं है। किसी भी वक्त उन्हें निकालने के लिए तैयार है।
भारत भी नागरिकों को निकालने को तैयार: भारत सरकार कीव में भारतीय दूतावास और अपने नागरिकों से संपर्क में है और उनकी सुरक्षा के लिए किसी भी वक्त उन्हें निकालने के लिए तैयार है।
जर्मन अखबार का दावा 16 को होगा हमला
जर्मन अखबार डेर स्पीगल ने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस सीआईए और पेंटागन के हवाले से दावा किया है कि अमेरिका को रूस के हमले की विस्तृत जानकारी मिली है, जिसके मुताबिक रूस 16 फरवरी को हमला शुरू करेगा।
