रिया चक्रवर्ती
– फोटो : सोशल मीडिया
सुशांत सिंह राजपूत की मौते के बाद अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा हुई तो वे थीं बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती। लंबे समय तक उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा। अभिनेत्री इस बार अपनी हॉलिडे को लेकर चर्चाओं में हैं। रिया चक्रवर्ती इन दिनों महाराष्ट्र के अलीबाग में छुट्टियां मना रही हैं। रिया ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट की हैं।
रिया चक्रवर्ती
– फोटो : Insatagram- @rhea_chakraborty
इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो
बीते मंगलवार को रिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्हें पूल के पास सीढ़ियां उतरते हुए देखा जा सकता है। इसी वीडियो में उन्होंने अपने कमरे को भी दिखाया जिसमें एक बहुत बड़ी खिड़की के साथ-साथ लकड़ी का इंटीरियर है।
रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो)
– फोटो : Instagram
पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात
अभिनेत्री ने वीडियो के साथ ही अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है। इसमें रिया पिंक नाइट सूट पहने और हाथ में हाथ में एक कॉफी मग लिए पूल के पास बैठी हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं इस एक कप गर्म कॉफी और गर्म धूप के लिए आभारी हूं।”
रिया चक्रवर्ती
– फोटो : social media
इतनी है एक दिन की कीमत
रिया द्वारा अपनी पोस्ट में जोडे़ गए जियोटैग की मानेे तो वह अलीबाग के विस्टा रूम में रह रही हैं। इस विला में छह बेडरूम हैं, जिसमें चार विला के ग्राउंड फ्लोर पर हैं और दो आउट हाउस में हैं। यहां आम के बाग, हरे-भरे लॉन और एक बड़ा स्विमिंग पूल भी है। यहां के एक कमरे का किराया 35,200 रुपये है।
रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत
– फोटो : Instagram
परेशानियों से घिरा रहा साल 2020
2020 रिया के लिए काफी परेशानियों भरा रहा। दरसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेता के परिवार ने रिया पर उनकी हत्या का आरोप लगाया था, जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्हें और उनके भाई शौविक को ड्रग्स केस में जेल भी जाना पड़ा था।