सुशांत सिंह राजपूत की मौते के बाद अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा हुई तो वे थीं बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती। लंबे समय तक उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा। अभिनेत्री इस बार अपनी हॉलिडे को लेकर चर्चाओं में हैं। रिया चक्रवर्ती इन दिनों महाराष्ट्र के अलीबाग में छुट्टियां मना रही हैं। रिया ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट की हैं।
बीते मंगलवार को रिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्हें पूल के पास सीढ़ियां उतरते हुए देखा जा सकता है। इसी वीडियो में उन्होंने अपने कमरे को भी दिखाया जिसमें एक बहुत बड़ी खिड़की के साथ-साथ लकड़ी का इंटीरियर है।
अभिनेत्री ने वीडियो के साथ ही अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है। इसमें रिया पिंक नाइट सूट पहने और हाथ में हाथ में एक कॉफी मग लिए पूल के पास बैठी हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं इस एक कप गर्म कॉफी और गर्म धूप के लिए आभारी हूं।”
इतनी है एक दिन की कीमत
रिया द्वारा अपनी पोस्ट में जोडे़ गए जियोटैग की मानेे तो वह अलीबाग के विस्टा रूम में रह रही हैं। इस विला में छह बेडरूम हैं, जिसमें चार विला के ग्राउंड फ्लोर पर हैं और दो आउट हाउस में हैं। यहां आम के बाग, हरे-भरे लॉन और एक बड़ा स्विमिंग पूल भी है। यहां के एक कमरे का किराया 35,200 रुपये है।
परेशानियों से घिरा रहा साल 2020
2020 रिया के लिए काफी परेशानियों भरा रहा। दरसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेता के परिवार ने रिया पर उनकी हत्या का आरोप लगाया था, जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्हें और उनके भाई शौविक को ड्रग्स केस में जेल भी जाना पड़ा था।
