बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 19 Jan 2022 09:49 AM IST
सार
RJIL Pays 30,791 Crore For All Spectrum: रिलायंस जियो की ओर से बुधवार को कहा गया कि उसने दूरसंचार विभाग (DoT) को ब्याज सहित 30,791 करोड़ रुपये का भुगतान कर अपनी पूर्व देनदारियों का निपटारा कर दिया है। उसने मार्च 2021 की नीलामी से पहले हासिल की गई सभी स्पेक्ट्रम के लिए पूरा भुगतान कर दिया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय एयरटेल की देनदारी भी शामिल
कंपनी ने कहा कि इस किए गए देनदारियों के भुगतान में वर्ष 2014, 2015, 2016 की नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम और भारती एयरटेल लिमिटेड के साथ उपयोग के अधिकार के व्यापार के माध्यम से वर्ष 2021 में प्राप्त स्पेक्ट्रम से संबंधित देनदारियां शामिल हैं। गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने पिछले साल भारती एयरटेल से 585.3 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम भी हासिल किया था।
डॉट ने दी थी पूर्व भुगतान की सुविधा
दूरसंचार विभाग ने दिसंबर में दूरसंचार कंपनियों को अस्थगित स्पेक्ट्रम देनदारियों के पूर्व भुगतान किए जाने की सुविधा प्रदान की थी। इस भुगतान के साथ रिलायंस जियो ने अब ट्रेडिंग के माध्यम से 2014-2015 में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए पूरी आस्थगित देनदारियों का प्रीपेड भुगतान कर दिया है।
1200 करोड़ रुपये की होगी बचत
रिलायंस जियो ने 2016 में हासिल स्पेक्ट्रम के लिए अक्तूबर में प्रीपेमेंट की पहली किश्त अदा की थी। ये देनदारियां वित्त वर्ष 23 से दी जानी थीं और इसे वित्त वर्ष 35 तक दिया जा सकता था लेकिन इस पर प्रति वर्ष 9.3 से 10 फीसदी की दर से ब्याज लगाया जाता। वहीं जियो द्वारा इस पूर्व भुगतान से प्रति वर्ष 1,200 करोड़ रुपये की बचत होगी।