हम अपना जीवन व्यापन करने के लिए पैसे कमाते हैं, ताकि हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सके। वहीं, कई लोग अपनी जमा पूंजी को बैंक में जमा करते हैं, ताकि अपनी जरूरत के हिसाब से वो थोड़ा-थोड़ा करके पैसे को निकाल सके। वहीं, इस पैसे पर बैंक उन्हें ब्याज भी देता है। इसके अलावा बैंक से मिलने वाली सुविधाओं का भी लोग लाभ उठाते हैं। जैसे- एटीएम कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग आदि। ठीक बैंक की तरह ही लोग पोस्ट ऑफिस में भी अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं और यहां मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी लेते हैं। पोस्ट ऑफिस भारत सरकार का है, जो ग्राहकों को कई लाभ देता है। लेकिन क्या आप इसके इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठाते हैं? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको इसके लिए अप्लाई करने का तरीका बताते हैं। बस इसके लिए ग्राहक के पास वैलिड, एक्टिव, सिंगल या जॉइंट बचत खाता होना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इसके प्रोसेस के बारे में…